scorecardresearch
 

MCOCA: जेल में बंद नंदू गैंग के दो गुर्गों से पूछताछ करेगी पुलिस, AAP विधायक नरेश बालियान से जुड़ा है मामला

सिंगला स्वीट फायरिंग मामले में दोनों आरोपी साहिल और विजय न्यायिक हिरासत में हैं, कथित तौर पर वह पंचकुला के तिहरे हत्याकांड में भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग के वांछित साथियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का भी अनुरोध भी अदालत से किया है.

Advertisement
X
कपिल सांगवान के गुर्गे साहिल और विजय जेल में बंद हैं
कपिल सांगवान के गुर्गे साहिल और विजय जेल में बंद हैं

Delhi AAP MLA Naresh Balyan Case: दिल्ली पुलिस ने आप नेता नरेश बालियान से जुड़े मकोका मामले में दो लोगों से पूछताछ की अनुमति मांगी है. दिल्ली पुलिस कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग के दो कथित सदस्यों साहिल और विजय से जेल में पूछताछ करना चाहती है. उसी सिलसिले में यह इजाज़त मांगी गई है.

सिंगला स्वीट फायरिंग मामले में दोनों आरोपी साहिल और विजय न्यायिक हिरासत में हैं, कथित तौर पर वह पंचकुला के तिहरे हत्याकांड में भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग के वांछित साथियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का भी अनुरोध भी अदालत से किया है.

आपको बता दें कि दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान को कोर्ट ने MCOCA मामले में 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था. दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मामले में उनसे पूछताछ के लिए 10 दिन की हिरासत की मांग की थी. जिसके चलते विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने पुलिस द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी हिरासत मंजूर कर ली थी. 

इस मामले में एक दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर बालियान को कोर्ट में पेश किया गया था. विधायक को कथित संगठित अपराध मामले में पिछले साल 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि कोर्ट ने उन्हें पहले एक कथित जबरन वसूली मामले में जमानत दे दी थी. नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?
बता दें कि कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है, वह फिलहाल UK में रहता है. कपिल दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है, उसके खिलाफ 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में कपिल सांगवान मास्टरमाइंड है. इतना ही नहीं, कपिल सांगवान बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी मास्टरमाइंड है. नन्दू पिछले 5 साल से UK में मौजूद है. इसके पहले वह दिल्ली जेल में कैद था. कपिल सांगवान दिल्ली-NCR में एक्सटॉर्शन करता है और मर्डर करवाता है. साल 2023 में उसने दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता की हत्या करवाई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement