कपिल सांगवान (Gangster Kapil Sangwan) दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है और फिलहाल लंदन में रहता है. वह दिल्ली-NCR में लोगों से, खासकर व्यापारियों से जबरन वसूल करता है और पैसा न देने पर मर्डर तक करा देता है. उसने ही साल 2023 में दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या करवाई थी. इसके अलावा उसने हरियाणा में इसी साल एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की हत्या कराई थी. कपिल उर्फ नन्दू दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है और उस पर 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर करीब 5 साल से ब्रिटेन में है. इससे पहले वह दिल्ली जेल में बंद रहा है. नन्दू दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवानिया और मंजीत महल गैंग का विरोधी है.
दिल्ली के पश्चिम विहार में प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल की गोली मारकर हत्या के पीछे गैंगस्टरों की वर्चस्व की लड़ाई है. ब्रिटिश गैंगस्टर कपिल सांगवान ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली. शुक्रवार सुबह जीम जाते वक्त राजकुमार पर आठ से दस राउंड फायरिंग की गई. कपिल ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि यह हत्या मंजीत महाल से जुड़ी है, जिससे उसकी पुरानी दुश्मनी है.
सिंगला स्वीट फायरिंग मामले में दोनों आरोपी साहिल और विजय न्यायिक हिरासत में हैं, कथित तौर पर वह पंचकुला के तिहरे हत्याकांड में भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग के वांछित साथियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का भी अनुरोध भी अदालत से किया है.