scorecardresearch
 

पति से गिफ्ट में मिले मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा, पत्नी ने EMI की बात सुनते ही दे दी जान

एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद सुसाइड कर लिया. महिला के पति ने उसके स्मार्टफोन गिफ्ट किया था. फोन ईएमआई पर खरीदा था. लेकिन यह बात पत्नी को पता नहीं थी. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. बाद में पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
मोबाइल ईएमआई को लेकर हुए झगड़े में महिला ने किया सुसाइड
मोबाइल ईएमआई को लेकर हुए झगड़े में महिला ने किया सुसाइड

ओडिशा (Odisha) में एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने की जो वजह सामने आई वो बहुत हैरानी भरी है. महिला के पति ने उसे स्मार्टफोन गिफ्ट किया था. फोन ईएमआई पर खरीदा था. लेकिन यह बात पत्नी को पता नहीं थी. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. बाद में पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया.

घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात की है. मलकानगिरी जिले के एमपीवी 14 गांव (MPV 14 Village) निवासी कनहेई मंडल की पत्नी ज्योति ने सुसाइड किया है. दोनों की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी.

पति कनहेई ने पुलिस को बताया ''मैंने अपनी पत्नी ज्योति को स्मार्टफोन गिफ्ट किया था. फोन बहुत महंगा था. एकबार में पूरा पैसा देना मेरे बजट में नहीं था. इसलिए फोन ईएमआई पर खरीद लिया था. लेकिन ये बात ज्योति को पता नहीं थी.''

पति कनहेई मंडल का अस्पताल में चल रहा इलाज.
पति कनहेई मंडल का अस्पताल में चल रहा इलाज.

कनहेई ने आगे बताया, उसने फोन की आखिरी किस्त भी जमा कर दी थी. जहां से मोबाइल खरीदा था वो लोग घर पर ईएमआई के कागज पर साइन कराने के लिए आए. तब ईएमआई वाली बात ज्योति को पता चल गई. इस बात पर वो मुझसे झगड़ने लगी. कहने लगी कि ये बात तुमने मुझे क्यों नहीं बताई.

Advertisement

ज्योति ने खा लिया जहर

पति ने बताया कि हम दोनों का झगड़ा देर रात तक चलता रहा. तभी ज्योति ने मेरे सामने ही जहर खा लिया. यह देख मैं घबरा गया और बेहोश हो गया.

परिवार के लोग अस्पातल लेकर पहुंचे

कनहेई और ज्योति को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया. कनहेई का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि कनहेई को पत्नी की मौत का सदमा लगा है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले पर मलकानगिरी पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है. पति का बयान दर्ज किया गया है. परिवार से भी बात की गई है. दूसरे एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement