scorecardresearch
 

पत्नी की हत्या कर बोला- 'मुझे गिरफ्तार कर लो', घर पहुंची पुलिस और देखा...

छत्तीसगढ़ में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक शिक्षक ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद वो थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल किया. जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस उसे लेकर वापस घर पहुंची. यहां उसका बेटा खून से लथपथ अपनी मां की लाश के पास बैठा बिलख रहा था.

Advertisement
X
गरियाबंद में पति ने की पत्नी की हत्या
गरियाबंद में पति ने की पत्नी की हत्या

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक शिक्षक ने शराब पीने से मना करने पर पत्नी के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद थाने पहुंचकर उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनीखेज फैली हुई है.

घटना गरियाबंद के मजरकट्टा गांव की है. यहां रहने वाला डोमन ध्रुव इंदागांव स्कूल में शिक्षक है. उसकी पत्नी मीना ध्रुव गंजईपुरी गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. दोनों का 10 साल का लड़का है.

लोहे के पाइप से पत्नी के सिर पर हमला किया

बीती रात नशे में डोमन नशे में धुत था. इसके बाद भी वो शराब पी रहा था. इस पर मीना ने शराब पीने से मना किया. इसी बात पर वो आगबबूला हो गया और लोहे के पाइप से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. अधिक खून बहने से महिला की मौत हो गई. ये पूरी घटना उसका लड़का देख रहा था.

मां की लाश के पास बैठा रो रहा था लड़का

वारदात को अंजाम देने के बाद शराबी शिक्षक खुद थाने पहुंच गया और पुलिस से कहा, "मुझे गिरफ्तार कर लो, मैंने पत्नी की हत्या की है". ये सुनकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए. आनन-फानन पुलिस उसे लेकर वापस घर पहुंची तो महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी थी और लड़का पास बैठा रो रहा था.

Advertisement

आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है

इसी बीत हत्यारोपी शिक्षक की तबीयत बिगड़ने लगी. पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची. यहां उसका रात भर पुलिस की सुरक्षा में इलाज चला. इसके बाद सुबह पुलिस ने मामले की जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए. थाना प्रभारी गरियाबंद राकेश मिश्रा का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement