scorecardresearch
 

Delhi: लड़कियों की तस्वीरें एडिट कर ब्लैकमेल करता था ये साइबर स्टॉकर, संबंध बनाने की करता था डिमांड

Delhi: पुलिस को पता चला है कि इस साइबर स्टॉकर 150 महिलाओं को इसी तरह परेशान और प्रताड़ित किया है. आरोपी सचिन इन्हीं हरकतों से महिलाओ को डरता था. जब कोई महिला इसके ट्रैप में आ जाती तब यह उसको शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सचिन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सचिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया साइबर स्टॉकर
  • 150 लड़कियों की फोटो एडिट कर की वायरल

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक बेहद शातिर साइबर स्टॉकर को अरेस्ट किया है. आरोपी शख्स का नाम सचिन है. उस पर आरोप है कि वह लड़कियों की तस्वीरों से छेड़खानी कर अश्लील बना देता था. इसके बाद वह इन फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उन लड़कियों को ब्लैकमेल किया करता था.

आरोपी सचिन कुमार सोशल नेटवर्किंग साइट से पहले तो लड़कियों के मोबाइल नंबर हासिल किया करता था. इसके बाद वह उन लड़कियों से दोस्ती करने के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता था. जब लड़कियां उसकी दोस्ती की रिक्वेस्ट पर मना करती तब यह उनकी फोटो से छेड़खानी कर उसे अश्लील बना देता और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था.

दिल्ली पुलिस को एक पीड़ित महिला ने शिकायत दी कि एक अनजान शख्स ने उसकी अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. उस शख्स ने यह इसलिए किया है क्योंकि उसने उसकी दोस्ती के ऑफर को ठुकरा दिया. पीड़ित महिला ने 23 मार्च को द्वारका डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.

पीड़ित महिला ने बताया था कि उसके फोन पर अनजान नंबर से मैसेज आया. लड़के ने दोस्ती करने की बात कही. जब उसने वो नंबर ब्लॉक कर दिया. तब उस शख्स ने दूसरे नंबर से उसको मैसेज भेजा. उसकी फोटो से छेड़खानी कर उसे अश्लील बनाकर भेज दिया. उस शख्स ने उसको धमकाया भी और कहा कि दोस्ती करने से मना किया तो वह अश्लील फोटोज को सोशल साइट्स पर डाल देगा और ऐसा उसने कर भी दिया. इंस्टाग्राम पर उसकी अश्लील फोटो पोस्ट कर दी.

Advertisement

शिकायत के बाद पुलिस ने सचिन कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सचिन के आईपी ऐड्रेस से यह बात साफ हो गई कि है कि ब्लैकमेलिंग का काम सचिन कुमार ही कर रहा था.

पुलिस को पता चला है कि इस साइबर स्टॉकर ने 150 महिलाओं को इसी तरह परेशान और प्रताड़ित किया है. आरोपी सचिन इन्हीं हरकतों से महिलाओ को डराता था. जब कोई महिला इसके ट्रैप में आ जाती तब यह उसको शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था.

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी शख्स ने बताया कि उसने यूट्यूब से लड़कियों को स्टॉक और ब्लैकमेल करने के बाद बचने का तरीका सीखा था जिससे वह कभी ना पकड़ा जा सके.

 

Advertisement
Advertisement