scorecardresearch
 
Advertisement

साइबर क्राइम

पंजाब के पूर्व IG ने खुद को मारी गोली, साइबर फ्रॉड में गंवाए थे करोड़ों

24 दिसंबर 2025

पंजाब के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल साइबर ठगी का शिकार हुए और 8 करोड़ 10 लाख रुपए गंवा बैठे. ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी और वेल्थ एडवाइजर बताया और निवेश का झांसा दिया. शुरुआत में थोड़े मुनाफे दिखाए गए, लेकिन बाद में बड़ी रकम ट्रांसफर करवाई गई. अमर सिंह ने तीन बैंक खातों से कुल 7 करोड़ रुपए उधार लेकर भेजे. ठगी के बाद, उन्होंने डीजीपी को 12 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की.

 व्हाट्सऐप ग्रुप और फर्जी ऐप के ज़रिए करोड़ों की ठगी हुई (Photo: Representational)

दिल्ली में नकली कॉल सेंटर का भंडाफोड़, इंश्योरेंस सेटलमेंट के नाम पर 1 करोड़ की ठगी

23 दिसंबर 2025

दिल्ली में इंश्योरेंस पॉलिसी सेटलमेंट के नाम पर ठगी का बड़ा खेल उजागर हुआ है. नकली कॉल सेंटर चलाकर लोगों से करीब 1 करोड़ रुपए ऐंठने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. RBI, IRDAI और दिल्ली हाई कोर्ट के फर्जी दस्तावेजों के जरिए भरोसा जीतकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था.

Cyber fraud case in Thane

Forex Trading Scam: फॉरेक्स और कमोडिटी ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 17.61 लाख की ठगी

23 दिसंबर 2025

ठाणे में साइबर ठगों ने फॉरेक्स और कमोडिटी ट्रेडिंग में हाई रिटर्न का झांसा देकर 38 वर्षीय युवक से 17.61 लाख रुपये की ठगी कर डाली. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Former IPS officer Amar Singh Chahal Case

8 करोड़ की ठगी, खुदकुशी की कोशिश... Ex IPS ने क्यों मारी गोली, यूं बयां किया दर्द!

23 दिसंबर 2025

Ex IPS Amar Singh Chahal: पटियाला में पूर्व पुलिस अधिकारी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मार ली. एक नोट में उन्होंने साइबर ठगों पर 8.10 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती अमर चहल ने फाइनेंशियल फ्रॉड, मानसिक दबाव और शर्मिंदगी का दर्द बयां किया है.

Child Pornography

1197 इनपुट, 60 FIR और सख्त कार्रवाई... चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पुलिस की चौंकाने वाली रिपोर्ट

21 दिसंबर 2025

दिल्ली में बच्चों के ऑनलाइन यौन शोषण के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. साल 2025 में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी 1197 इनपुट के आधार पर 60 FIR दर्ज की गईं. आंकड़े बताते हैं कि डिजिटल अपराध के खिलाफ निगरानी बढ़ी है, लेकिन खतरा अब भी गंभीर बना हुआ है.

United States Cyber Fraud

नकली वेबसाइट के जरिए फर्जीवाड़े का खेल, US में बैठे शख्स को लगाया चूना, आरोपी गिरफ्तार

16 दिसंबर 2025

नकली ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट और फर्जी कस्टमर केयर का जाल बिछाकर US में रहने वाले एक व्यक्ति से ठगी करने वाले साइबर क्रिमिनल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को Booking.com का एग्जीक्यूटिव बताकर OTP और UPI डिटेल्स हासिल कर ली. इसके बाद 57 हजार रुपए ठग लिए.

CBI की जांच में सामने आया है कि संगठित सिंडिकेट भ्रामक लोन ऐप के जरिए ठगी कर रहा था.

लोन ऐप से लेकर फेक जॉब तक... 1000 करोड़ के साइबर फ्रॉड की पूरी कहानी, CBI ने कसा शिकंजा

14 दिसंबर 2025

देश में हजारों लोगों को ऑनलाइन निवेश, लोन और नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले एक बड़े ट्रांसनेशनल साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. CBI की जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क के जरिए 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम इधर-उधर की गई, जिसकी कमान विदेश से संभाली जा रही थी.

Cyber Crime Busted in Delhi

दिल्ली में ट्रांस-नेशनल साइबर सिंडिकेट का पर्दाफाश, 5.24 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग, 9 आरोपी गिरफ्तार

13 दिसंबर 2025

दिल्ली पुलिस ने ट्रांस-नेशनल साइबर सिंडिकेट और मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का बड़ा खुलासा किया है. द्वारका के एक होटल से ऑपरेट हो रहे इस सिंडिकेट के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि गैंग ने हैक किए गए बैंक अकाउंट के ज़रिए 5.24 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध ट्रांज़ैक्शन की है.

Digital Arrest

दिल्ली में बड़े साइबर सिंडिकेट का भंडाफोड़, बुजुर्ग को 'डिजिटल अरेस्ट' कर लूटे 1.16 करोड़

13 दिसंबर 2025

साइबर ठगों ने दिल्ली के एक 82 साल के बुज़ुर्ग को मानसिक दबाव में लेकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया. वीडियो कॉल पर खुद को पुलिस अफसर बताकर नकली अरेस्ट ऑर्डर दिखाया गया और कानून के डर से बुज़ुर्ग से 1.16 करोड़ रुपए ट्रांससफर करवा लिए गए. इस सनसनीखेज ठगी का बड़ा नेटवर्क सामने आया है.

 व्हाट्सऐप ग्रुप और फर्जी ऐप के ज़रिए करोड़ों की ठगी हुई (Photo: Representational)

2.52 करोड़ की ठगी! YouTube देखकर शेयर बाजार में निवेश करने चले थे, ठगों ने ऐसे बिछाया जाल

12 दिसंबर 2025

गुजरात के वलसाड के 60 साल के व्यक्ति को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 2.52 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया. यूट्यूब वीडियो के लिंक से शुरू हुई बात व्हाट्सऐप ग्रुप तक पहुंची, जहां ठगों ने फर्जी यूके-आईएनडी फास्ट ट्रेडिंग ऐप इंस्टॉल कराकर निवेश करवाया. जिसके बाद करोड़ों रुपये उड़ा लिए गए.

cyber syndicate Chinese links busted delhi

ऑनलाइन निवेश के नाम पर बुजुर्ग को 33 लाख की चपत, दिल्ली में मल्टी-स्टेट साइबर सिंडिकेट का पर्दाफाश

07 दिसंबर 2025

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे मल्टी-स्टेट साइबर सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, जिसके तार चीन से जुड़े होने का शक है. इस गिरोह ने एक सीनियर सिटिजन को डिजिटल इन्वेस्टमेंट के नाम पर 33 लाख रुपए से ज्यादा की चपत लगाई. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, फर्जी कंपनियों, शेल अकाउंट और क्रिप्टो ट्रांजेक्शन के राज खुलते जा रहे हैं.

फर्जी SIM, मनी लॉन्ड्रिंग और NSA का डर... बुजुर्ग बिजनेसमैन से 23 दिनों में 1.25 करोड़ की ठगी

06 दिसंबर 2025

ठाणे में साइबर ठगों ने कानून का ऐसा डर दिखाया कि एक 64 साल के बिज़नेसमैन ने 23 दिनों में 1.25 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए. ठगों ने खुद को डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड ऑफ इंडिया और नासिक पुलिस का अफसर बताकर कॉल किया और फर्जी SIM, मनी लॉन्ड्रिंग और NSA के नाम पर मानसिक दबाव बनाया.

 illegal telephone exchange exposed in Bengaluru

इंटरनेशनल कॉल को लोकल बनाने वाले बड़े टेलीकॉम रैकेट का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी फरार

04 दिसंबर 2025

बेंगलुरु पुलिस ने इंटरनेशनल कॉल को लोकल में बदलने वाले गैर-कानूनी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है. मौके से 28 SIM बॉक्स, 1,193 SIM कार्ड, लैपटॉप-राउटर सहित 40 लाख का सामान जब्त किया गया है. जबकि इस रैकेट का सरगना दुबई भाग गया है.

Three cyber thug arrested by Delhi Police

विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, असिस्टेंट बैंक मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार

01 दिसंबर 2025

दिल्ली पुलिस ने नकली विदेशी नौकरी दिलाने वाले एक बड़े साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. असिस्टेंट बैंक मैनेजर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. यह गैंग नकली वीज़ा, ऑफर लेटर और म्यूल अकाउंट के जरिए लोगों से लाखों रुपये ठगता था.

Advertisement
Advertisement