scorecardresearch
 
Advertisement

इस देश में आजादी चाहिए तो लगवानी होगी वैक्सीन, France में Corona की पांचवी लहर!

इस देश में आजादी चाहिए तो लगवानी होगी वैक्सीन, France में Corona की पांचवी लहर!

Covid Rule In Austria: Europe में स्थित Austria में Vaccine न लगवाने के खिलाफ Government ने बड़ा कदम उठाया है. यहां जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन लोगों पर Lockdown लगाया गया है. Austria की Chancelor Alexander Schallenberg ने इन सख्त नियम का ऐलान किया है. बता दें कि जिन लोगों को ऑस्ट्रिया में कोरोना वैक्सीन लग चुकी है, वे रेस्टोरेंट भी जा पाएंगे, होटल में भी रहेंगे और उन्हें ज्यादा सुविधाएं भी मिलती रहेंगी. लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन की खुराक नहीं ली है, उन्हें घर में ही रहना पड़ेगा. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement