scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना

वापस आए कोरोना की कैसे मोदी ने बंद कर दी बोलती? देखें देखें सो सॉरी

16 जून 2025

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ज्यादा प्रभावित केरल रहा है. जहां से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि, इसके साथ ही, केंद्र सरकार ने हाल ही में अस्पतालों में मॉकड्रिल की शुरुआत की. जिससे ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाओं की स्थिति की समीक्षा की जा सके. देखें सो सॉरी.

कोरोना मामलों के बीच पंजाब सरकार ने जारी की एडवाइजरी. (Representational image)

देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच पंजाब सरकार ने जारी की एडवाइजरी, मास्क पहनने की दी सलाह

14 जून 2025

Punjab Corona advisory: देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर पंजाब सरकार ने सतर्कता बरतते हुए नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें खासकर बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और हेल्थ वर्करों को भीड़भाड़ से बचने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है.

Covid-19

धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहा कोरोना... एक्टिव केस 3758 पहुंचे, 24 घंटे में दो मौतें भी, जानिए राज्यवार आंकड़े

01 जून 2025

कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान दो मरीजों की मौत हुई है. कर्नाटक में 63 वर्षीय बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया, जिन्हें पहले से अन्य बीमारियां भी थीं. केरल में 24 साल की एक युवती की संक्रमण से मौत हुई है.

Corona cases are continuously increasing across the country

देश में कोरोना के मरीज 3 हजार पार, कर्नाटक में मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह

31 मई 2025

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 3,395 तक पहुंच गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हुई है. केरल में सबसे ज्यादा 1336 एक्टिव केस हैं. बीते कुछ दिनों में ही कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिली है. विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और जरूरत पड़ने पर टेस्ट कराने की अपील की है.

covid 19 test

देश में कोरोना केस 2700 के पार, 24 घंटे में 7 मौतें भी... केरल-महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा असर

31 मई 2025

देश में कोरोना वायरस डराने लगा है. कई महीनों की शांति के बाद संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. कोविड केसों में पांच गुना उछाल आया है. कुल एक्टिव मामले 2,700 पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विभाग का कहना है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है.

COVID cases

चीन से US पहुंचा कोव‍िड का तेजी से फैलने वाला नया स्ट्रेन, अस्पतालों में बढ़ी भीड़, भारत के ल‍िए कितना खतरा

28 मई 2025

इस साल NB.1.8.1 वेरिएंट चीन में सबसे ज्यादा फैलने वाला वेरिएंट बन गया. इसकी वजह से पूरे एशिया में कोविड के मामले बढ़ गए. हॉन्गकॉन्ग में पिछले एक साल में पहली बार कोविड के मामले इतने ज्यादा बढ़े हैं. वहां पिछले एक महीने में इमरजेंसी रूम में आने वाले मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है.

Corona cases are increasing in many countries around the world

'एक साल बाद इतना ज्यादा कोविड पॉजिटिविटी रेट, बढ़ रहा नया वैरिएंट', WHO का अलर्ट

28 मई 2025

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि 2025 की शुरुआत से कोरोना वैरिएंट्स के ट्रेंड में थोड़ा बदलाव आया है. LP.8.1 वैरिएंट घट रहा है. जबकि NB.1.8.1 को Variant Under Monitoring (निगरानी वैरिएंट) की श्रेणी में रखा गया है, इसके केस तेजी से बढ़ रहे हैं. मई 2025 के मध्य तक यह वैरिएंट दुनियाभर में रिपोर्ट किए गए कुल जीनोमिक सीक्वेंसेस का 10.7% बन चुका है.

कोरोना मामले की जानकारी देते डॉक्टर. (Photo: Aajtak)

पंजाब में कोरोना से युवक की मौत... लुधियाना से रेफर मरीज ने चंडीगढ़ के अस्पताल में तोड़ा दम

28 मई 2025

पंजाब में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. लुधियाना से रेफर किए गए एक मरीज की चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित था और हाल ही में उसकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अस्पताल प्रशासन ने मरीज की मौत को कोविड से हुई आधिकारिक मौत के तौर पर दर्ज किया है.

corona vaccine

5 साल में कोरोना के वैरिएंट बदले हैं तो क्या वैक्सीन भी बदली है? क्या कहती है Yale University की रिसर्च

28 मई 2025

कोरोना फिर दुनिया को डरा रहा है. मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ रहा है. हांगकांग और सिंगापुर से शुरू हुआ इस बार का वायरस भारत-अमेरिका समेत कई अन्य देशों में ना सिर्फ बढ़ रहा है, बल्कि लोगों की मौत के भी मामले सामने आ रहे हैं. नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की एंट्री ने पूरी दुनिया को चौकन्ना कर दिया है.

Corona cases are increasing rapidly in Hong Kong and Singapore

कोरोना ने फिर दी दस्तक! इन दो देशों में नए कोविड केसों ने बढ़ाई दुनियाभर में टेंशन

16 मई 2025

चीन में भी कोविड के मामलों में इज़ाफा हो रहा है, इसके पिछले साल की गर्मियों के चरम स्तर के करीब पहुंचने की संभावना है. 4 मई तक पांच हफ्तों में वहां टेस्ट पॉजिटिविटी दर दोगुनी से भी ज़्यादा हो चुकी है. थाईलैंड में भी अप्रैल में मनाए गए 'सोंगक्रान' फेस्टिवल के बाद 2 बार कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं.

कर्नाटक में मंकीपॉक्स का मामला, 40 वर्षीय युवक संक्रमित

24 जनवरी 2025

कर्नाटक में एक 40 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है, जो हाल ही में दुबई से लौटे थे। व्यक्ति में बुखार और चकत्ते जैसे लक्षण थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मामला गंभीर नहीं है। एहतियात के तौर पर व्यक्ति की पत्नी को निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मंकीपॉक्स कोविड-19 से कम खतरनाक है।

AstraZeneca बाजार से वापस लेगी कोविड वैक्सीन, बताई वजह

08 मई 2024

एस्ट्राजेनेका अपनी कोविड-19 वैक्सीन को बाजार से वापस लने जा रही है. कंपनी ने अपनी वैक्सीन बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि वह वैक्सीन वैक्सजेवरिया (कोविड वैक्सीन) वापस लेने के क्रम में आगे बढ़ेगी.

'हमारी सहानुभूति उनलोगों के साथ...', कोविशील्ड पर चिंता के बीच एस्ट्राजेनेका का आया बयान

01 मई 2024

एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने कहा है कि उनकी सहानुभूति उन लोगों के प्रति है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है या स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरे हैं. कंपनी ने कहा है कि मरीज की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

फिर डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में 756 कोविड-19 के नए मामले आए सामने

07 जनवरी 2024

भारत में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के 756 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,049 है.

24 घंटे में कितने आए कोरोना के नए केस?

06 जनवरी 2024

कोविड-19 एक बार फिर से डराने लगा है. देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 774 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोविड के चलते 24 घंटे में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,187 तक पहुंच गई है.

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में मिले 761 नए केस; JN.1 वैरिएंट के मामलों में भी इजाफा

05 जनवरी 2024

भारत में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है और मामलों में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 761 नए मामले दर्ज किए गए. साथ ही कोविड-19 से 12 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने से देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,423 हो गई.

नए साल पर कोरोना का विस्फोट! अब आए इतने मामले

02 जनवरी 2024

नए साल का आगाज हो गया है, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. नए साल के दूसरे दिन 500 से अधिक केस मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 573 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है. देखें वीडियो.

फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, AIIMS ने जारी किए निर्देश

30 दिसंबर 2023

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए केस सामने आए हैं. यानी हर घंटे देश में कोविड के 28 नए केस मिल रहे हैं. वहीं, एक्टिव केस 4097 हो गए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड से 6 लोगों की जान गई है, इनमें से दो महाराष्ट्र, एक-एक कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई है.

हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में न्यू ईयर से पहले फूटा कोरोना का बम!

29 दिसंबर 2023

भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड ​​​​-19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आकंड़ा बीते 225 दिनों में सबसे ज्यादा है. अब संक्रमण के सक्रिय केसों की संख्या 4,091 दर्ज की गई है.

CORONA हुआ और भी खतरनाक, AIIMS का निर्देश, अब लॉकडाउन के आसार!

28 दिसंबर 2023

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए केस सामने आए हैं. यानी हर घंटे देश में कोविड के 28 नए केस मिल रहे हैं. वहीं, एक्टिव केस 4097 हो गए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड से 6 लोगों की जान गई है, इनमें से दो महाराष्ट्र, एक-एक कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई है.

CAT Result 2023

कोरोना में पिता को खोया, परिवार का जिम्मा संभालने वाली सलोनी बनीं डिप्टी कलेक्टर

28 दिसंबर 2023

MPPSC परीक्षा के रिजल्ट आ चुके हैं. इस परीक्षा में प्रदेश में आठवीं रैंक लाने वाली सनोली अग्रवाल की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है. कोरोना से जब घर के मुख‍िया की मौत हो गई तो बेटी ने न सिर्फ अपने परिवार को संभाला, बल्क‍ि अपने पापा का सपना पूरा करके भी दिखा दिया.

Advertisement
Advertisement