कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन की 20 लाख डोज ब्राजील को निर्यात करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि अभी जब भारत की जनता को ही वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाई है तो इसका निर्यात क्यों किया जा रहा है.
देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की. इसके बाद देश भर की करीब 3300 साइटों पर टीकाकरण किया गया. लेकिन तय लोगों में से आधे ही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे.
कंपनी का दावा है कि अबतक की जांच में पता चला है कि आइसक्रीम बनाने के लिए कंपनी ने जो कच्चे माल का उपयोग किया था वो न्यूजीलैंड और यूक्रेन से मंगाए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि टीकाकरण के पहले दिन कुल 1,91,181 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए 3,351 सेंटर बनाए गए थे. इन वैक्सीनेशन सेंटर पर 16,755 लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी.
मध्यप्रदेश में अब सोमवार को वैक्सीन लगाई जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक मध्यप्रदेश मे हफ्ते के चार दिन वैक्सीन लगाई जाएगी. मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को एमपी में वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि सूबे में हफ्ते में अधिकतम चार दिन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तय किया गया है कि राजस्थान में गुरुवार, रविवार और सार्वजनिक अवकाशों पर कोई टीकाकरण नहीं होगा.
इस मामले में पुलिस ने बीएमसी के दिनेश गवांडे कुमार समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दिनेश के पास से विदेशी नागरिक से लिए गए पैसे और फेक स्टैंप बरामद किए हैं. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आरोपी ने फेक स्टैंप कैसे बनवाएं. गवांडे को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
देश में कोरोना वैक्सिनेशन का शुभारंभ हो चुका है. टीकाकरण अभियान के पहले दिन करीब 1.91 लाख लोगों का टीकाकरण पूरा हुआ. सरकार की ओर से 3 लाख लोगों को वैक्सिनेट करने का लक्ष्य रखा गया था. वैक्सिनेशन के शुभारंभ के साथ ही कई अहम सवाल ऐसे भी हैं जिनका जवाब जानना जरूरी है. कैसे देश की 30 करोड़ की आबादी को वैक्सीन की डोज दी जाएगी, वैक्सीन की कीमत क्या होगी, कैसे देश के कोने-कोने तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. देखें बेहद खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.
दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में जो सेंटर बनाए गए हैं, उनमें एमसीडी की ओर से संचालित एक भी अस्पताल का नाम नहीं है. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार पर हमलावर है.
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान को दो दिनों के लिए रोक दिया है. टीकाकरण के इस अभियान को 18 जनवरी तक के लिए पूरे महाराष्ट्र में रोका गया है.
एक वो 2020 का जनवरी था, एक ये 2021 का जनवरी है. इस एक साल में भारत ने कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है. आज उस लड़ाई में भारत ने अपने मस्तक पर विजय का टीका लगाया है. 26 जनवरी के दिन रिपब्लिक डे परेड में देश की सैन्य ताकत की झांकी आप हर साल देखते होंगे. इस साल भी देखेंगे. लेकिन इस वक्त आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं- वैक्सीनेशन डे पर देश की वैज्ञानिक ताकत की झलकियां, जिसमें गर्व है भारतीय होने का. जिसमें गर्व है आत्मनिर्भर होने का, जिसमें सम्मान है भारत के वैज्ञानिकों का जिसे दुनिया की कोई ताकत हमसे नहीं छीन सकती. कोरोना वायरस के खिलाफ आज भारत में ना सिर्फ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आगाज हुआ है. बल्कि भारत ने पूरी दुनिया को उम्मीद का टीका भी लगाया है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस महाअभियान की शुरुआत ही. सर्वे संतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया..के मंत्र के साथ की । यानी सभी सुखी रहें, सभी निरोगी रहें. देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.