मध्यप्रदेश के भोपाल जिले की बैरसिया तहसील में आज 106 साल की बेहद उम्रदराज महिला ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. धार्मिक स्थलों में एक बार में बस 5 ही श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देहरादून में भी नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है. नाइट कर्फ्यू के दौरान क्या नियम रहेंगे, इसे लेकर लोगों में कंफ्यूजन था, जिसे दूर कर दिया गया है.
Coronavirus Update: देश के सबसे बड़े मैनेजमेंट संस्थान जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआई) में 40 से अधिक छात्र व प्रोफेसर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन मेहमान हैं. डॉ हर्षवर्धन ने पत्रकार प्रभु चावला से देश में बढ़ते कोरोना मामले, टीकाकरण और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. डॉ हर्षवर्धन बोले- नेताओं का मास्क ना पहनना दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी लोगों को कोरोना के प्रोटोकॉल्स जरूर पालन करना चाहिए. देखें वीडियो.
आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन मेहमान हैं. डॉ हर्षवर्धन ने पत्रकार प्रभु चावला से देश में बढ़ते कोरोना मामले, टीकाकरण और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. डॉ हर्षवर्धन बोले- 117 करोड़ लोगों को पिछले सवा साल से हर कॉलर ट्यून से अलर्ट कर रहे हैं. कॉलर ट्यून लोगों को जबरदस्ती सुना रहे है, जिसकी वजह से अब बच्चों ने भी मास्क की अहमियत समझी. देखें वीडियो.
दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने आज पाबंदियों की लंबी फेहरिस्त जारी कर दी है जो 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी.
एक ओर वैक्सीनेशन के 85वें दिन शनिवार को 29 लाख डोज लगाई गई. इसी के साथ अब तक देश के लोगों को 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. जबकि आज देश में 1 लाख, 45 हजार, 384 नए केस दर्ज हुए और 794 मौतें हुईं.
आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन मेहमान हैं. डॉ हर्षवर्धन ने पत्रकार प्रभु चावला से देश में बढ़ते कोरोना मामले, टीकाकरण और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. डॉ हर्षवर्धन बोले- कोरोना के मामले दो महीनों में लापरवाही से बढ़ा. नेता-अभिनेता, सभी कोरोना 2.0 के लिए जिम्मेदार है. लापारवाही करने वालों को माफ नहीं कर सकते. देखें वीडियो.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोवैक्सीन को लेकर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में विशेष रूप में राजनीति हो रही थी. कोवैक्सीन को हमने जनवरी में ही छत्तीसगढ़ को भेज दिया था तो 3 महीने तक उन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई.
दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में कोरोना के हालाक बिगड़ते जा रहे हैं. 24 घंटे के दौरान 77,374 कोरोना टेस्ट हुए जिनमें से 7897 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.