scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वैक्सीनेशन में मुंबई की बड़ी उपलब्धि, 100% योग्य नागरिकों को लगी पहली डोज़

कोरोना वैक्सीनेशन में मुंबई की बड़ी उपलब्धि, 100% योग्य नागरिकों को लगी पहली डोज़

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर मुंबई से अच्छी खबर सामने आई है. मुंबई ने लैंडमार्क हासिल कर लिया है. कोविड-19 की पहली डोज 92 लाख 36 हजार 500 नागरिकों को लग गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पहला डोज एलिजिबल सिटिजन्स को देने का जो टार्गेट बनाया था वो 100 फीसदी हासिल कर लिया है. बीएमसी कमीश्नर इकबाल सिंह का कहना है कि अब फोक्स होगा कि एलिजिबल सिटिजन्स दूसरी डोज को भी लें. ताकि कोरोना को हराने के लिए साइकिल पूरी हो सके. मुंबई में 60 लाख ऐसे लोग हैं जो दोनों डोज ले चुके हैं. देखें आज तकत संवाददाता पंकज उपाध्याय की ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement