scorecardresearch
 
Advertisement

100 करोड़ Vaccination का जश्न, Red Fort पर लगाया गया सबसे बड़ा ध्वज

100 करोड़ Vaccination का जश्न, Red Fort पर लगाया गया सबसे बड़ा ध्वज

भारत के लिए कोरोना लड़ाई के लिहाज से आज का दिन ऐतिहासिक है, अद्भुत है और कई मायनों में देश की इच्छाशक्ति का परिचय देता है. 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया गया. इस खास मौके पर पीएम मोदी खुद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को हौंसला बढ़ाया और वैक्सीन लगवाने वाले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दिव्यांग अरुण राय से बातचीत भी की. इस ऐतिहासिक मौके पर लाल किले पर सबसे बड़ी ध्वज लगाया गया. देखें कैसे देश ने मनाया 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न.

The 225-foot-long monumental national flag, which was unveiled earlier in Leh, was displayed at Red Fort to celebrate 100 crore COVID-19 vaccinations on Thursday.To celebrate the 100 crore vaccinations, the government has made elaborate arrangements across the country. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement