Stock Market Update: वैश्विक बाजारों की नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में इस सप्ताह भी गिरावट का दौर जारी है. सोमवार को जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई Sensex और Nifty दोनों 1.25 फीसदी तक गिर गए. बाजार में पिछले सप्ताह भी बिकवाली का प्रेशर बना रहा था. इस सप्ताह की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई और पूरे दिन बाजार रेड जोन में रहा. सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद निफ्टी फिर से 17 हजार अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ.
आज प्री-ओपन सेशन से ही बाजार पर प्रेशर बना हुआ था. सिंगापुर एक्सजेंच पर निफ्टी का फ्यूचर SGX Nifty 0.61 फीसदी गिरा हुआ था. इसी तरह बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन में करीब 500 अंक गिरा हुआ था. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरकर 56,500 अंक से नीचे आ गया था. निफ्टी भी करीब 215 अंक की गिरावट के साथ 17 हजार अंक से भी नीचे आ गया था.
आज पूरे दिन बाजार में गिरावट का प्रेशर रहा. सीमित दायरे में सुधार के बाद भी बाजार उबरने में कामयाब नहीं हो सका. जब सोमवार का कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 617.26 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 56,579.89 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 218 अंक (1.27 फीसदी) लुढ़ककर 16,953.95 अंक पर रहा.. इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम सेशन में शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 715 अंक गिरकर 57,200 अंक से नीचे बंद हुआ था. निफ्टी 220 अंक की गिरावट के साथ 17,172 अंक पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को अमेरिका बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. महंगाई से पार पाने के लिए ब्याज दरें बढ़ने की आशंका में इन्वेस्टर्स मार्केट से बिकवाली कर रहे हैं. इस कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख सूचकांकों में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट आई. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.82 फीसदी गिरकर बंद हुआ. इसी तरह S&P 500 में 2.77 फीसदी की और Nasdaq Composite में 2.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. आज एशियाई बाजार भी गिरे हुए रहे. जापान का निक्की 1.47 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 2.63 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.42 फीसदी गिरकर बंद हुआ.