scorecardresearch
 

पटना में मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर युवक को मारी गोली, बगल में तेजस्वी यादव का भी है बंगला

पटना के पोलो रोड के वीवीआईपी इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. हैरानी की बात है कि ये हमला मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर हुआ है. ये एक पॉश इलाके में हुआ है. राजद नेता तेजस्वी यादव का बंगला भी इसी के बगल में हैं.

Advertisement
X
पटना के VVIP इलाके में युवक को गोली मारी
पटना के VVIP इलाके में युवक को गोली मारी

बिहार में पटना के अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला गुरुवार का है जब पोलो रोड के वीवीआईपी इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने राहुल नाम के युवक पर गोली चलाई जिसका खोखा बरामद किया गया है. दोनों हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. हमले के बाद उन्होंने राहुल से 400 रुपये भी छीन लिए. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. 

चौंकाने वाली बात ये है कि यह हमला मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर हुआ.  राजद नेता तेजस्वी यादव का बंगला भी इसी के बगल में हैं. इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों और जज का भी आवास भी इधर है.

बता दें कि पटना में आज ही नए SSP कार्तिकेय शर्मा को अपना पदभार ग्रहण करना है. ऐसे में आज ही ऐसे वारदात से कई सवाल खड़े होते हैं.

इस वारतात पर तेजस्वी यादव ने कहा-  आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गई. NDA राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास और एयरपोर्ट है, वहां अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं.  

बता दें कि सप्ताह भर पहले भी पटना में दिनदहाड़े ऐसी वारदात हुई थी. यहां के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement