scorecardresearch
 

'दरवाजा खुला है...', लालू यादव के कमबैक ऑफर पर नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस सवाल का जवाब दिया जिसमें उनसे लालू प्रसाद यादव को नमस्ते कहने को लेकर सवाल पूछा गया था. नीतीश कुमार ने कहा कि हमें कोई भी मिलता है तो हम उसको नमन करते हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव
नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद जब मीडिया ने उनसे INDIA ब्लॉक को लेकर से यह सवाल पूछा कि आपके जाने के बाद इंडिया गठबंधन में कई लोग निकल गए हैं तो उन्होंने कहा कि हमने तो नाम भी नहीं दिया था लेकिन अब INDIA ब्लॉक खत्म हो गया.

INDIA ब्लॉक पर कही ये बात

नीतीश कुमार ने कहा, 'हम तो बड़ी कोशिश किए थे. हम तो नाम भी नहीं दिए थे. हम तो नाम दूसरा दे रहे थे.तो वो लोग अपनी तरफ से नाम ले लिया. पहले लोग नाराज हो रहे थे तो हमने कहा छोड़िए कोई भी नाम दे दीजिए.  हम तो उस समय बहुत कोशिश किए थे. जब हम अलग हुए थे तो उसी समय आपको सब बात बता दिए थे. मेरा काम है कि बिहार के हित में काम करना. जो काम हमने किया है आगे भी करते रहेंगे. बिहार पूरे तौर पर एक-एक चीज का काम हो रहा है.'

यह भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार ने 2022 में लालू यादव से महागठबंधन तोड़ने पर मांगी थी माफी...' RJD नेता तेजस्वी ने किया दावा

लालू जी को इसलिए किया था नमस्ते

Advertisement

लालू प्रसाद यादव के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं, इसका जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'बयान का कोई मतलब नहीं है हम लोग इधर आ गए हैं और आराम से काम कर रहे हैं.  जो-जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच करेंगे. अब ऐसे कोई भी मिलता है, चाहे वो मेरे खिलाफ हो या विपक्ष में हो तो हम. नमन तो करते ही है ना. ये तो मेरी आदत है.हम इधर थे तो वो (लालू यादव) आ रहे थे उधर से, तो हम भी नमन किए.'

मंत्रिमंडिल का होगा विस्तार

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि जातिगत गणना को लेकर राहुल गांधी अपना नाम ले रहे हैं? उन्होंने कहा कि मीटिंग में जब हम बोलते थे तो तभी कुछ बोलना था. जातिगत गणना मेरा किया हुआ काम है.

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन पिछले बार से ज्यादा सीटें जीतेगा.  नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने शराबबंदी किया था. अब उनके जाने के बाद हम उनके रास्ते पर चलकर फिर से शराब बंदी कर चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement