scorecardresearch
 

डुकाटी और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियों के डिजाइनर रहे थे पीयर टेर्बलैश

रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड के डिजाइनिंग डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है, फिलहाल यह साफ नहीं है की उन्हें रिप्लेस कौन करेगा.

Advertisement
X
रॉयर एनफील्ड के पूर्व डिजाइनिंग डायरेक्टर
रॉयर एनफील्ड के पूर्व डिजाइनिंग डायरेक्टर

सबसे पुरानी और मशहूर टू व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स देश और दुनिया में पॉपुलर हैं. भारत में पिछले कुछ सालों से इसकी बिक्री में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के डिजाइनिंग डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है.

60 साल के पीयर टेर्बलैश पिछले 20 महीनों से चेन्नई स्थित रॉयल एनफील्ड में बतौर डिजाइनिंग डायरेक्टर काम कर रहे थे. आपको बता दें कि टेर्बलैश ऑटो इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर्स में शुमार होते हैं.

फॉक्सवैगन से लेकर डुकाटी की कई मशहूर टू व्हीलर्स के डिजाइन में शामिल रहे. फिलहाल उनके इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनका जाना कंपनी के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

इससे पहले वो डुकाटी और फॉक्सवैगन के साथ काम कर चुके हैं . इसके अलावा वो MV Agusta के मशहूर इटैलियन डिजाइनर मैसिमो टैमबुरूनि के साथ भी काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement