scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी भारत लाएगी ऑफ रोड एसयूवी Jimny

भारत में Gypsy के नाम से बिकने वाली व्हीकल दरअसल जापान की मशहूर एसयूवी जिम्नी का 2nd जेनेरेशन मॉडल है. अब भारत में 4th जेनेरेशन Jimny एसयूवी के आने का रास्ता साफ है.

Advertisement
X
Suzuki Jimny
Suzuki Jimny

भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी मशहूर एसयूवी Jimny के नेक्स्ट जेनेरेश मॉडल को भारत में बनाएगी. कारएंडबाइक के मुताबिक इसे भारत के अलावा दूसरे देशों में निर्यात भी किया जाएगा. यह ऑफ रोड एसयूवी दुनिया भर में काफी पसंद की जाती है.

रिपोर्ट के मुताबिक 4th जेनेरेशन Jimny का प्रोडक्शन 2017 से शुरू होगा और यह 2020 तक बाजार में आ सकती है. इसे बलेनो के ही प्लैटफॉर्म पर पर कंपनी के गुजरात प्लांट में डेवलप किया जाएगा. इसमें 1.0 लीटर बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन लगाए जाने की बात कही जा रही है.

गौरतलब है कि इस ऑफ रोड एसयूवी को जपानी ऑटो मेकर सुजुकी 1970 से बना रही है. फिलहाल इस एसयूवी की 3rd जेनेरेशन कार बाजार में है. भारत में भी इसके सेकंड जेनेरेशन मॉडल को Gypsy के नाम से लॉन्च किया गया था.

Advertisement

भारत में सुजुकी Jimny को लॉन्ग व्हील बेस और फोर डोर मॉडल के साथ बेचा जा सकता है. भारत में Gypsy भी काफी पॉपुलर है जिसे पुलिस और सरकारी वाहन के तौर पर यूज किया जाता है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि 4th जेनेरेशन Jimny आने के बाद यह Gypsy की जगह ले सकती है.

Advertisement
Advertisement