scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम को बीवी से ज्यादा खूबसूरत दिखती है ये बाइक

'दुनिया की कोई भी लड़की इन बाइक्स से खूबसूरत नहीं हो सकती'...ये कहना है बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का. जॉन का बाइक के प्रति प्रेम तो जगजाहिर है लेकिन लगता है कि कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधा ये हैंडसम हंक अभी 'शादी के साइड इफेक्टस' से अंजान है. तभी तो बाइक्स को अपनी बीवी से भी ज्यादा खूबसूरत बता दिया. गौरतलब है कि कई जवां दिलों की धड़कन अब्राहम ने हाल ही में प्रिया रुंचाल से शादी की है.

Advertisement
X
ऑटो एक्सपो में यामहा की बाइक YZF R1 का प्रोमोशन करते जॉन अब्राहम
ऑटो एक्सपो में यामहा की बाइक YZF R1 का प्रोमोशन करते जॉन अब्राहम

'दुनिया की कोई भी लड़की इन बाइक्स से खूबसूरत नहीं हो सकती'...ये कहना है बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का. जॉन का बाइक के प्रति प्रेम तो जगजाहिर है लेकिन लगता है कि कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधा ये हैंडसम हंक अभी 'शादी के साइड इफेक्टस' से अंजान है. तभी तो बाइक्स को अपनी बीवी से भी ज्यादा खूबसूरत बता दिया. गौरतलब है कि कई जवां दिलों की धड़कन अब्राहम ने हाल ही में प्रिया रुंचाल से शादी की है.

मौका था ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2014 का जहां जॉन यामहा की नई बाइक YZF R1 के प्रोमोशन के लिए आए थे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान जॉन ने कहा कि मोटर बाइक्स के आगे किसी भी लड़की की खूबसूरती मायने नहीं रखती चाहे बात उनकी बीवी की ही क्यों न हो. हालांकि जल्द ही जॉन को अपने गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा की बीवी की तुलना बाइक से नहीं की जा सकती, मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं.

जॉन ने बताया कि वो जल्द ही बाइक रेसिंग पर एक फिल्म बनाने वाले हैं और उनका मानना है कि जिस तरह से दर्शकों ने 'विकी डोनर' और 'मद्रास कैफे' को पसंद किया था वैसे ही उनकी इस फिल्म को भी पसंद करेंगे.

Advertisement
Advertisement