तुम शादीशुदा हो जानकर दिल टूटा लेकिन फिर भी..., घर आए इलेक्ट्रीशियन ने महिला के लिए छोड़ा खत

एक महिला के पति के फर्नीचर स्टोर में पहुंचे इलैक्ट्रीशियन ने जो हरकत की महिला उससे हैरान रह गई. उसने महिला से कहा- 'तुम बहुत खूबसूरत हो और ये जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम शादीशुदा हो. लेकिन फिर भी अगर तुम मेरे साथ वक्त बिताना चाहो तो बता देना मुझे फर्क नहीं पड़ेगा.'

Advertisement
image- tiktok image- tiktok

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

कई बार घर में किसी काम से आया शख्स घर की ही महिलाओं से छेड़खानी करने में नहीं चूकता. वहीं कई लोग शादीशुदा महिलाओं को गर्लफ्रेंड बनाने की कोशिश से भी नहीं कतराते. हाल में अमेरिका की Maceon McCracken के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मैकियन ने टिकटॉक पर बताया कि क्या हुआ जब उसके पति के फर्नीचर स्टोर में एक इलैक्ट्रीशियन आया.

Advertisement

'अब आपका हुक्म तो मानना ही पड़ेगा'

मैकियन ने बताया कि जब उसके पति कोलटल और ससुर डेव बाहर थे और वह उनके फर्नीचर स्टोर में कुछ काम कर रही थी तभी पंखा ठीक करने के लिए बुलाया गया इलैक्ट्रीशियन वहां पहुंचा. मैकियन ने बताया कि पंखा ठीक कराने के लिए मैंने बेड और सोफे को खिसकाना शुरू किया. फिर मैंने उससे कहा कि आकर इसे खिसकाने में थोड़ी मदद करो. उसने अजीब सा जवाब देते हुए कहा- अब आपका हुक्म है तो मानना ही पड़ेगा.'

'जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम शादीशुदा हो'

मैकियन ने बताया कि उसने इलैक्ट्रीशियन के इस अजीब से कमेंट को नजरअंदाज किया और ऑफिस का काम करने लगी. इसके बाद इलैक्ट्रीशियन ने उससे स्टोर का बाथरूम यूज करने की इजाजत मांगी. उसने साथ ही कहा- 'तुम बहुत खूबसूरत हो और ये जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम शादीशुदा हो. लेकिन फिर भी अगर तुम मेरे साथ वक्त बिताना चाहो तो बता देना मुझे फर्क नहीं पड़ेगा.

Advertisement

'तुम शादीशुदा हो लेकिन फिर भी अगर तुम्हें...'

इलैक्ट्रीशियन ने आगे कहा- मैंने सोफे के कुशन पर तुम्हारे लिए एक नोट चिपकाया है. मैकियन इस सबसे परेशान हो गई और इलैक्ट्रीशियन के जाने के इंतजार करने लगी. उसके जाने के बाद मैकियन ने कुशन पर चिपका नोट पढ़ा. इसमें लिखा था- मैं तुम्हें किसी मुसीबत में नहीं डालना चाहता लेकिन तुम बहुत खूबसूरत हो. हालांकि तुम शादीशुदा हो लेकिन फिर भी अगर तुम्हें मेरे साथ समय बिताना हो तो मुझे खुशी होगी.

'इलैक्ट्रीशियन के बॉस से शिकायत करनी चाहिए'

इस सब से भड़की मैकियन ने अपने पति को ये बताया तो उसने इलैक्ट्रीशियन को चेतावनी दी और इलैक्ट्रीशियन ने माफी भी मांग ली. वही मामला सोशल मीडिया पर आया को लोग इसको लेकर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने कहा - आपको इलैक्ट्रीशियन के बॉस से इसकी शिकायत करनी चाहिए. वहीं एक अन्य ने कहा कि गूगल पर इसकी कंपनी की रिव्यू लिखना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement