'सोनम ने अपने बीमार पिता की सेहत के लिए दी नरबलि...', राजा रघुवंशी के भाई का सनसनीखेज आरोप

Sonam Raghuvanshi Latest News: सचिन रघुवंशी ने आरोप लगाया कि राजा की बलि दी गई है. सोनम ने अपने पिता की सेहत के लिए यह नरबलि दी है. उनके पिता को पहले दो बार अटैक आ चुका था, लेकिन अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. सवाल यह है कि एक 60 साल के बुजुर्ग को ठीक रखने के लिए क्या मेरे भाई की जान ले ली गई?

Advertisement
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम पर नरबलि देने का लगाया आरोप. राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम पर नरबलि देने का लगाया आरोप.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक चौंकाने वाला दावा करते हुए मृतक राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनके भाई की मौत कोई सामान्य हादसा या बीमारी नहीं, बल्कि तंत्र-मंत्र के चलते एक नरबलि थी, जिसे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पिता की सेहत सुधारने के लिए चढ़ाया. 

सचिन रघुवंशी ने कहा, ''मेरे भाई राजा की बलि दी गई है. सोनम ने अपने पिता की सेहत के लिए यह नरबलि दी है. उनके पिता को पहले दो बार अटैक आ चुका था, लेकिन अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. सवाल यह है कि एक 60 साल के बुजुर्ग को ठीक रखने के लिए क्या मेरे भाई की जान ले ली गई?'' 

Advertisement

सचिन ने यह भी आरोप लगाया कि सोनम और उसके परिजन कुछ तांत्रिक गतिविधियों से जुड़े लोगों से संपर्क में थे. फिलहाल सोनम रघुवंशी के परिवार की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

दामाद के लिए तस्वीर उल्टी क्यों नहीं टांगी? 

राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने पूछा, ''सोनम के पिता ने अपनी बेटी की तस्वीर उल्टी टांगकर उसे जिंदा वापस लाने को टोना-टोटका किया, लेकिन दामाद राजा के लिए ऐसा नहीं किया? अगर सोनम के परिवार ने राजा की तस्वीर भी उल्टी टांगी होती, तो मेरा भाई भी जिंदा होता.'' सचिन ने सोनम की मां और पिता को साजिश में शामिल मानते हुए पुलिस से गहन जांच की मांग की.

सलामती के लिए घर के द्वार पर उल्टी टांगी गई थी सोनम की तस्वीर.

तांत्रिक क्रिया और मांगलिक कनेक्शन
सचिन ने सवाल उठाया कि सोनम के परिवार को तांत्रिक सलाह देने वाला कौन था और क्या यह हत्या की साजिश का हिस्सा था? उन्होंने पुलिस से तांत्रिक कनेक्शन की गहराई से जांच करने की मांग की.

Advertisement

सोनम की मां पर सचिन का निशाना
सचिन ने सोनम की मां पर निशाना साधते हुए कहा, ''एक मां को अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग और साजिश की पूरी जानकारी होती है. मां से कुछ नहीं छिपता. सोनम की मां से गहन पूछताछ होनी चाहिए.'' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement