MP Tak की वेबसाइट लॉन्च, शिवराज समेत तमाम दिग्गज MP Tak बैठक में शामिल

यू-ट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो में अपनी विशेष पहचान बना चुके MP Tak ने वेबसाइट की शुरुआत के साथ अपनी ऑनलाइन उपस्थिति का और विस्तार किया है. यानी MP Tak के दर्शक अब खबरों को देखने के साथ ही पढ़ भी सकेंगे.

Advertisement
एमपी तक के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी तक के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल चैनल  MP Tak की नई वेबसाइट- www.mptak.in लॉन्च की. इस मौके पर दिनभर की MP Tak बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में सीएम शिवराज समेत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सूबे की राजनीति के कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.

Advertisement

MP Tak बैठक देखने के लिए क्लिक कीजिए इस लिंक पर- https://www.youtube.com/live/BkRBcg3TwHA?feature=share
MP Tak बैठक का कार्यक्रम- 

11:00 - 11:30 – वेबसाइट लॉन्च और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का इंटरव्यू

11:30 - 12:00 – स्पीकर- जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, मध्य प्रदेश कांग्रेस

12:00 - 12:20 – स्पीकर- वीडी सारंग, अध्यक्ष, मध्य प्रदेश बीजेपी

12:20 - 12:40-  स्पीकर- अभिलाष पांडे, पूर्व अध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा, मध्य प्रदेश और विक्रांत भूरिया, अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, मध्य प्रदेश 

12:40 - 1:10- स्पीकर- अरुण यादव, पूर्व अध्यक्ष, मध्य प्रदेश कांग्रेस 

1:10 - 1:30- स्पीकर- विश्वास सारंग, मंत्री, मेडिकल एजुकेशन, मध्य प्रदेश

2:30 - 3:00-  स्पीकर- रघुबीर यादव, अभिनेता

3:00 - 3:20-  कमल पटेल, कृषि मंत्री, मध्य प्रदेश और मुकेश नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

3:40 - 4:10- राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, इंडस्ट्री मिनिस्टर, मध्य प्रदेश और जयवर्धन सिंह, विधायक, कांग्रेस

4:10 - 4:30 PM-  ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री 

Advertisement

अब MP Tak पर पढ़ सकेंगे खबरें

यू-ट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो में अपनी विशेष पहचान बना चुके MP Tak ने वेबसाइट की शुरुआत के साथ अपनी ऑनलाइन उपस्थिति का और विस्तार किया है. यानी MP Tak के दर्शक अब खबरों को देखने के साथ ही पढ़ भी सकेंगे. MP Tak की वेबसाइट राज्य की राजनीति पर खास फोकस करने के साथ तमाम स्थानीय खबरों को पाठकों तक पहुंचाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement