Advertisement

फैशन

'धुरंधर' की 'अलीना' पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, मरून ड्रेस और मैसी बन में दिखा ग्लैमरस अवतार; PHOTOS

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • 1/8

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने फैशन वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है. सारा का नया लुक देख फैंस अपनी आंखों में यकीन नहीं कर रहा पा रहे हैं, जिसमें वो एकदम अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही हैं. 
(Photo: Instagram@saraarjunn)

  • 2/8

'धुरंधर' में अलीना के रोल से रातोंरात लाइमलाइट बटोरने वाली सारा अर्जुन का लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट उनको चर्चा में ले आई है. उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वो मैरून कलर की डीप-नेक ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. 

(Photo: Instagram@saraarjunn)
 

  • 3/8

सारा अर्जुन ने मैगडबट्रिम रुच्ड हॉल्टर ड्रेस पहनी है, जिसका नेक काफी डीप है और बैकलेस भी है. इस हॉल्टर-नेक ड्रेस में सारा का बोल्ड एलिगेंस लोगों का ध्यान खींच रहा है और उनके इस ग्लैमरस लुक को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. 

(Photo: Instagram@saraarjunn)
 

Advertisement
  • 4/8

सारा के इस कातिलाना लुक की जान उनकी बैकलेस मरून ड्रेस है, जो उनके कर्वी फिगर को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रही है.उनकी हर अदा में 'सिनेमैटिक मूड' और हाई-प्रोफाइल फैशन का ऐसा तालमेल है, जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बना दिया है.

(Photo: Instagram@saraarjunn)
 

  • 5/8

अपने सिजलिंग लुक को एक्स्ट्रा चार्म देने के लिए सारा ने मेसी बन और फ्रंट बैंग्स हेयरस्टाइल चुना है. यह हेयरस्टाइल उनके चेहरे की मासूमियत और मॉडर्न ग्लैम के बीच बैलेंस बना रहा है. सटल मेकअप और न्यूड लिप शेड के साथ सारा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

(Photo: Instagram@saraarjunn)
 

  • 6/8

फोटोशूट की हर तस्वीर में सारा हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं. खासकर चेरी के साथ दिए गए उनके क्लोज-अप शॉट्स बोल्डनेस का तड़का लगा रहे हैं. स्टाइलिस्ट साशा जयराम ने सारा को एक 'विंटेज डीवा' की तरह  स्टाइल किया है, जो हर किसी को इंप्रेस कर रहा है.

(Photo: Instagram@saraarjunn)
 

Advertisement
  • 7/8

बैकलेस डिजाइन वाली इस मरून आउटफिट में सारा ने कैमरे के सामने दिलकश पोज दिए हैं. ड्रेस की बेहतरीन स्टिचिंग और शानदार फॉल उनके बॉडी स्ट्रक्चर को हाइलाइट कर रहा है. सारा अर्जुन को अक्सर ही देसी लुक में देखा गया है, लेकिन उनका यह नया अंदाज हर किसी को सरप्राइज कर गया है.

(Photo: Instagram@saraarjunn)

  • 8/8

एक फोटो में चेरी खाते हुए सारा के कैंडिड पोज ने फैंस का दिल जीत लिया है. यह स्टाइल उनके लुक में एक प्लेफुल और चार्मिंग एलिमेंट एड कर रहा है. बिना ज्यादा तामझाम के, सटल मेकअप के साथ खुद को ग्रेसफुली में वो सबका दिल जीत गई है.

(Photo: Instagram@saraarjunn)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement