Delhi Crime: प्रेमिका पर धोखा देने का लगाया आरोप... फिर चाकू मारकर की हत्या, शव को जलाने का प्रयास

दिल्ली के महरौली इलाके में 18 वर्षीय महक जैन की सरेआम हत्या कर दी गई. जहांगीरपुरी निवासी महक को प्रेमी हषप्रीत ने चाकू से कई बार वार कर घायल किया और शव को जलाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पीड़ित परिवार आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहा है.

Advertisement
प्रेमी ने चाकू घोंपकर हत्या प्रेमी ने चाकू घोंपकर हत्या

aajtak.in

  • दक्षिण दिल्ली ,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

दिल्ली के महरौली इलाके में 18 साल की महक जैन की लड़की को मौत के घाट उतारा गया. महक जहांगीरपुरी की रहने वाली थी और इंग्लिश ऑनर्स के साथ कोरियन लैंग्वेज की पढ़ाई कर रही थी. रविवार को महक कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी. अगले दिन उसका शव संजय वन के एक सुनसान इलाके में मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

महक के पिता ने बताया कि हषप्रीत नाम के युवक से उनकी बेटी का प्रेम संबंध था. उसी ने उनकी बेटी को चाकू मारा है, इससे परिवार में सनसनी फैल गई. महक के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. महरौली पुलिस ने आरोपी हषप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक हषप्रीत ने महक के शरीर पर कई बार चाकू से वार किए और बाद में शव को जलाने की कोशिश की. आरोपी का कहना है कि महक ने उसे धोखा दिया था, इसलिए उसने यह कदम उठाया.

वहीं, मृतका के परिवार का कहना है कि हषप्रीत अच्छा नहीं था और पहले भी कई बार महक के परिवार ने उसे दूर रहने को कहा था. महक की बहन ने बताया कि हषप्रीत कई बार घर आकर झगड़ा करता था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisement

महक का परिवार इस दर्दनाक घटना के बाद न्याय की मांग कर रहा है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी.

(रिपोर्ट- अमरदीप कुमार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement