बीमार हुईं उर्फी जावेद, दुबई में बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल से शेयर किया वीडियो, बदला हुलिया देख लोग हैरान

उर्फी जावेद इन दिनों दुबई पहुंची हुई हैं. अब वो दुबई में शूट करने गई हैं या फिर घूमने ये तो नहीं पता, लेकिन दुबई जाकर उर्फी की तबीयत बिगड़ गई है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हॉस्पिटल के बेड से एक वीडियो शेयर किया है. फैंस उर्फी के लिए परेशान हो रहे हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

...लगता है उर्फी जावेद को किसी की नजर लग गई है. अपने अतरंगी और बोल्ड फैशन से लोगों के होश उड़ाने वाली उर्फी जावेद अचनाक बीमार हो गई हैं. उर्फी की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा. उर्फी को अस्पताल में देखकर उनके तमाम फैंस परेशान हो रहे हैं.

बीमार हुईं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद इन दिनों दुबई पहुंची हुई हैं. अब वो दुबई में शूट करने गई हैं या फिर घूमने ये तो नहीं पता, लेकिन दुबई जाकर उर्फी की तबीयत बिगड़ गई है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हॉस्पिटल के बेड से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियों में वो बता रही हैं कि उन्हें Laryngitis ( वॉयस बॉक्स का इंफेक्शन) हुआ है. वे अपनी बीमारी के बारे में अपने किसी फ्रेंड से बात कर रही हैं, लेकिन डॉक्टर उन्हें बात करे से मना कर देता है. 

Advertisement

बीमारी में उर्फी का लुक काफी बदला-बदला नजर आ रहा है. उर्फी की आंखों के नीचे काफी ज्यादा डार्क सर्कल्स हो गए हैं. बिना मेकअप और बीमारी की वजह से उर्फी काफी बदली हुई नजर आ रही हैं. उर्फी का मुरझाया हुआ चेहरा देखकर फैंस टेंशन में आ गए हैं. 

 

उर्फी के लिए फैंस कर रहे दुआएं

उर्फी के बीमार होने की खबर सामने आते ही उनके फैंस अपनी फेवरेट स्टार के लिए परेशान हैं. फैंस उर्फी के जल्दी से ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. हमेशा तहलका मचाने वाली उर्फी के यूं बीमार होने से फैंस भी दुखी हैं. 

बीमारी में भी फैंस को एंटरटेन कर रहीं उर्फी

उर्फी भले ही बीमार हैं, लेकिन बीमारी में भी वो फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. बीते दिन उर्फी ने अतरंगी ड्रेस में वीडियो शेयर करके फैंस के होश उड़ा दिए थे. उर्फी ने गले में येलो कलर का ट्रायंगल शेप का टॉप लटकाकर हर किसी को हैरान किया. हमेशा की तरह उर्फी के इस लुक का भी खूब मजाक उड़ा. किसी ने उर्फी के लुक को समोसा बताया तो किसी ने कहा कि वो बच्चों को मैथ्स पढ़ाने की तैयारी कर रही हैं. अब कुछ भी कहो...उर्फी तो सच में कमाल हैं. वो बीमारी में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

Advertisement

 

हम तो यही दुआ करते हैं कि उर्फी जावेद जल्द से जल्द ठीक हो जाएं!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement