'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 की हसीना निया शर्मा हुईं घायल

खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में टीवी की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेसेज का जलवा छाया हुआ है. हाल में इस शो में एक एक्ट्रेस स्टंट करते हुए घायल हो गईं... 

Advertisement
निया शर्मा निया शर्मा

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

कलर्स पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 की पार्टिसिपेंट निया शर्मा को एक एपिसो ड में टास्क के दौरान चोट लग गई. निया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी चोट के साथ एक फोटो शेयर की है.

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनकी चोट नजर आ रही है. लेकिन इस तस्वीर में निया के चहरे की खुशी ये साफ जता रही है कि निया इस शो को कितना एन्जॅाय कर रही हैं.


उनकी इस इंस्टा पिक्चर के साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी डाला जिसमें उन्होंने लिखा की-' सच में इस चोट से बहुत दर्द हो रहा है, यहां तक कि इसकी वजह से मैं काफी रोई भी. लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि जो काम मैंने किया उसे मैंने सही तरीके से किया और मुझे इस बात की खुशी है.

 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस फिर हुई बोल्ड, पानी में लगाई आग!
 

खतरों के ये खिलाड़ी इस शो में भले ही टफ लाइफ जी रहे हों पर इनका जज्बा देख कर लगता है कि ये लोग इस शो को खूब एन्जॅाय भी कर रहे हैं.

निया शर्मा ने अपनी 'गर्लफ्रेंड' के साथ किया लिप-लॉक


हाल ही में निया और लोपामुद्रा ने स्पेन में एक बिकनी पोज देते हुए पिक्चर अपलोड की. साथ ही इन खतरों के खिलाड़ियों की डांस करते हुए वीडियो भी वायरल हुई थी. इन दिनों शो के साथ-साथ ये खिलाड़ी लास वेगस जैसी खूबसूरत जगहों का भी लुफ्त उठा रहे हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement