गर्लफ्रेंड के लिए Kapil Sharma ने 'पत्नी' को दिया धोखा! कियारा आडवाणी को देख बीवी से बोले- मुझे भइया कहो और फिर...

द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते गोविंदा नाम मेरा की टीम समा बांधती दिखेगी. शो के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में कपिल शर्मा की उनकी पत्नी संग नोक-झोंक देखने को मिलेगी. कपिल गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी को डांट देते हैं और फिर आगे जो होता है.

Advertisement
कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती और सृष्टि रोड़े कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती और सृष्टि रोड़े

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

The Kapil Sharma Show Promo: द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते सितारों की महफिल सजती है. कपिल और उनकी पत्नी अपनी खट्टी-मीठी नोक-झोंक से शो में आए सेलेब्स और शो के फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. अब एक बार फिर कपिल गर्लफ्रेंड के लिए अपनी पत्नी की खिंचाई करते दिखे. पत्नी और गर्लफ्रेंड संग कपिल की मस्ती-मजाक का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

पत्नी का कपिल ने उड़ाया मजाक

द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते गोविंदा नाम मेरा की टीम समा बांधती दिखेगी. शो के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, रेणुका शहाणे और शशांक खेतान अपनी मस्ती से खूब धमाल मचाएंगे. 

शो का नया प्रोमो वीडियो काफी एंटरटेनिंग हैं. शो में कपिल शर्मा की पत्नी और उनकी गर्लफ्रेंड गजल क्रिसमस पार्टी के लिए स्टेज पर तैयार होकर आती हैं. कपिल की पत्नी उनसे पार्टी में चलने के लिए कहती हैं- शर्मा जी आप तैयार नहीं हुए? क्रिसमस पार्टी के लिए इनविटेशन मिला है. हमें पति-पत्नी के तौर पर कपल बनकर पार्टी में जाना है. लेकिन शो में कियारा को देखर कप्पू के तेवर बदल जाते हैं. वो पत्नी को डांटते हुए कहते हैं- कितनी बार बोला है, जब शो में कियारा आए तो मुझे भइया-भइया बोला करो. ये सुनकर कपिल की पत्नी हैरान हो जाती है. 

Advertisement

गर्लफ्रेंड संग क्रिसमस पार्टी में जाएंगे कपिल

...लेकिन फिर तभी कपिल की गर्लफ्रेंड गजल विक्की कौशल से क्रिसमस पार्टी में जाने को कहती हैं, लेकिन कपिल ये देखकर अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर खींच लेते हैं और गजल से कहते हैं कहां जाना है तुम्हें मुझे बताओ. ये देखकर कपिल की पत्नी को गुस्सा आ जाता है. वो कपिल पर चिल्लाते हुए कहती हैं- बड़ा टाइम मिल गया तुम्हें अचानक. इसपर कपिल कहते हैं- ये बेचारी लड़की, जिसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है, कल किताब छपेगी मेरे ऊपर तो लोग क्या कहेंगे. इसपर कपिल की पत्नी जवाब देती हैं- तो लोग ये नहीं लिखेंगे कि कप्पू ने बीवी के साथ जाने से इनकार कर दिया. इसपर कपिल ने झट से जवाब दिया- वो वाला पन्ना फाड़ दूंगा मैं. कपिल का जवाब सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है. 


कपिल शो अपने सभी मेहमानों संग भी खूब मस्ती करते हैं. उनसे दिलचस्प सवाल पूछते हैं. शो का प्रोमो काफी धमाकेदार है. फैंस को कपिल की उनकी पत्नी संग नोक-झोंक पसंद आ रही है. अब क्रिसमस पार्टी कपिल किसके साथ अटेंड करते हैं, ये जानने के लिए आपको शो देखना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement