दीया और बाती हम के सूरज की हुई हल्दी की रस्म, देखें PHOTOS

दीया और बाती हम' के सूरज यानी अनस राशिद 10 सितंबर को हिना इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शुक्रवार को उनकी हल्दी की रस्म निभाई गई. अनस और हिना की ये अरैंज्ड मैरिज है.

Advertisement
अनस राशिद, हिना इकबाल अनस राशिद, हिना इकबाल

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

'दीया और बाती हम' के सूरज यानी अनस राशिद 10 सितंबर को हिना इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शुक्रवार को उनकी हल्दी की रस्म निभाई गई.

अनस और हिना की ये अरैंज्ड मैरिज है. हिना 24 साल की हैं और वो अनस से 14 साल छोटी हैं. अनस अभी 38 साल के हैं. दोनों ने इस साल अप्रैल में सगाई की थी.

Advertisement

 

 

अनस ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा- घर में सभी बहुत एक्साइटेड हैं. तैयारियां बहुत जोर-शोर से हो रही है. पूरा परिवार मलेरकोटला (पंजाब) में है, इसलिए हमने शादी यहीं करने का फैसला किया. जब हम मुंबई जाएंगे, तो वहां एक पार्टी ऑर्गनाइज करेंगे.

...तो कपिल शर्मा का शो बंद होने के पीछे ये है असली वजह!

हिना ने अनस से शादी करने के लिए इमिग्रेशन सेक्टर का जॉब भी छोड़ दिया. अनस ने कुछ दिनों पहले मीडिया से कहा- हमारे में 14 साल का अंतर है. अभी हम एक-दूसरे को जान रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनस पहले रति पांडे को डेट कर रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement