Advertisement

मनोरंजन

करीना संग द‍िखी सारा की स्पेशल बॉन्डिंग, सैफ भी द‍िखे साथ

ऋचा मिश्रा
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • 1/7

करीना कपूर खान सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान के बेहद करीब हैं. हाल ही में  सारा अली खान करीना-सैफ के साथ नजर आईं.

  • 2/7

सारा जल्द केदारनाथ फिल्म से बडे़ पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. जाह्नवी कपूर के डेब्यू के बाद फैंस को सारा के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है.

  • 3/7

सारा के डेब्यू का करीना भी खास ख्याल रख रही हैं. करीना कपूर अपने लुक्स के साथ सारा के लुक का भी ध्यान रखती हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि बेबो फिल्म 'केदारनाथ' में सारा के लुक से खुश नहीं हैं. लिहाजा, अब उन्होंने बेटी के लुक को स्टाइलिश बनाने के ल‍िए अपनी टीम को भेजा था.

Advertisement
  • 4/7

करीना कपूर सारा और इब्राहिम दोनों के करीब हैं. कई मौकों पर फैमिली बॉन्ड देखा गया है.

  • 5/7

करीना कपूर खान कई मौकों पर सारा की तारीफ करती नजर आ चुकी हैं. प‍िछले द‍िनों एक इवेंट पर करीना ने कहा, "वह सारा की टीचर नहीं हैं, न ही उनकी जिंदगी में बेवजह दखल देती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सारा अली खान अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अलग और सफल पहचान बना लेंगी."

  • 6/7

बता दें इन द‍िनों सैक्रेड गेम्स की सक्सेस को सेल‍िब्रेट कर रहे सैफ अली खान बेटी सार के डेब्यू पर फोकस कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/7

PHOTO: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement