Advertisement

मनोरंजन

बाबा राम रहीम के साथ काम कर चुकी है ये टीवी एक्ट्रेस, ऐसे हुई थी बॉलीवुड में एंट्री

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST
  • 1/10

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत रामरहीम सिंह के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले में फैसला आने से एक दिन पहले आम तौर पर शांत रहने वाले पंचकूला में खामोशी भरा तनाव छाया हुआ है, हजारों डेरा समर्थक पंचकूला पहुंच गए हैं. अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहने वाले बाबा और छोटे पर्दे की टीवी एक्ट्रेस का भी तगड़ा कनेकशन है.

  • 2/10

बता दें कि गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'गॉड आॅफ मैंसेजर' से राम रहीम ने छोटे पर्दे की स्टार एक्ट्रेस जयश्री सोनी का बॉलीवुड में डेब्यू करवाया था. इस फिल्म में जयश्री सोनी ने अहम किरदार निभाया था.

  • 3/10

जयपुर की जयश्री सोनी ने 2008 में सुनयना टीवी सीरियल से छोटे पर्दे में कदम रखा था. इसके बाद एक सफर 'कभी ऐसा सोचा ना था' और फिर 'अग्निपरीक्षा जीवन की-गंगा' और 'रिश्तों के भंवर में उलझी नियति', 'अदालत', 'फीयर फाइल्स', 'सावधान इंडिया' और कई अन्य टीवी सीरियल्स में बतौर एक्ट्रेस काम किया.

Advertisement
  • 4/10

साल 2015 में जयश्री सोनी को बॉलीवुड फिल्म में ब्रेक मिला और वह गुरमीत राम रहीम की पहली फिल्म 'एमएसजी: द मैसेंजर ऑफ़ गॉड' में नजर आईं.

  • 5/10

मैंसेजर आॅफ गोड मूवी में गुरमीत राम रहीम सिंह, डेनि‍यल कालेब, फ्लोरा सैनी, जयश्री सोनी, ऑलेग्जैन्ड्रा सेमेन, जय सिंह राजपूत ने रोल किया था.

  • 6/10

कई टीवी शोज में नजर आईं जयश्री सब टीवी के शो ‘चिडिय़ाघर’ में मछली का रोल प्ले करने के बाद चर्चा में आई थीं.

Advertisement
  • 7/10

सोया डिशेज की शौकीन जयश्री को खाने का बहुत शौक है. अपनी बहन को दुनिया का सबसे बेहतर कुक मानने वाली जयश्री को रात के खाने में कोकोनट मिल्क से बनी डिशेज पसंद हैं. 

  • 8/10

देखें फोटो...

  • 9/10


Advertisement
  • 10/10


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement