संडे के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ घटा. क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो एक फैन को अनुष्का की गैर-मौजूदगी का कारण इशारों से समझा रहे थे. वहीं 'पंचायत के सचिव' यानी जितेंद्र कुमार ने अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वो IIT से इंजीनियरिंग छोड़कर एक्टिंग करने चले आए थे. जिसमें उनके माता-पिता का सपना भी टूट गया था.
कैमरे पर इतराती दिखीं समारा, कपूर परिवार की बनेंगी अगली सुपरस्टार? फैन्स हुए इम्प्रेस
एक्टर रणबीर कपूर की भांजी समारा कपूर इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो में अलग-अलग एक्सप्रेशन्स से फैंस को इंप्रेस करती नजर आईं. उन्हें देखकर हर कोई ये कहने लगा कि वो शायद कपूर खानदान की अगली सुपरस्टार बन सकती हैं.
नेता घराने की बहू बनेंगी जाह्नवी कपूर? खुल्लम-खुल्ला BF पर लुटाया प्यार, रिश्ता हुआ पक्का!
जाह्नवी कपूर का अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो उनके नाम की एक टी-शर्ट पहने नजर आईं.
ऋषभ पंत के बाद मिस्ट्री मैन के प्यार में उर्वशी? खुद फोटो शेयर कर दिखाई झलक
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला विम्बलडन मैच देखने गई थीं जहां से उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कीं. वो उसमें एक मिस्ट्री मैन के साथ भी नजर आईं जिसका चेहरा उन्होंने हार्ट इमोजी से छिपाया हुआ था.
अनु मलिक ने बर्बाद किया भाई का करियर, धोखे से छीना काम? भतीजे अमाल मलिक बोले- मेरे काम में भी दखल...
म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने अपने चाचा अनु मलिक को लेकर कई सारे बयान दिए. अमाल का कहना है कि अनु मलिक ने उनके पिता डब्बू मलिक का करियर बर्बाद किया. उन्होंने उनसे कई सारे प्रोजेक्ट्स छीने.
40 रोटी-डेढ़ लीटर दूध, रोज इतना खाकर भी नहीं बढ़ा वजन, एक्टर बोला- ये नॉर्मल डायट...
एक्टर जयदीप अहलावत ने कपिल शर्मा के शो पर अपनी डायट का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनका 40 रोटियां और डेढ़ लीटर दूध पीने के बाद भी वजन नहीं बढ़ता है. उनके लिए ये सिर्फ एक नॉर्मल डायट है.
aajtak.in