13 JULY 2025
PC: Janhvi Kapoor, Orhan Awatramani Instagram
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.
PC: Janhvi Kapoor
जाह्नवी को लेकर चर्चा है कि वो शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. वेकेशन से लेकर पार्टी तक शिखर और जाह्नवी साथ एन्जॉय करते नजर आते हैं.
PC: Orhan Awatramani Instagram
जाह्नवी के अब नए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के फोटो प्रिंट वाली टी-शर्ट पहने दिखाई दे रही हैं.
PC: Orhan Awatramani Instagram
दरअसल, ओरी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के अनसीन क्लिप्स का एक वीडियो शेयर करके कपल को शादी की पहली सालगिरह की बधाई दी है.
VC: Orhan Awatramani Instagram
मगर वीडियो की पूरी लाइमलाइट जाह्नवी कपूर की कस्टमाइज्ड टी-शर्ट ने खींच ली. जाह्नवी की टी-शर्ट पर उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की फोटो प्रिंट हुई है. टी-शर्ट पर शिखर का नाम भी लिखा हुआ है.
जाह्नवी को शिखर के फोटो वाली टी-शर्ट पहना देख उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. फैंस जाह्नवी और शिखर को साथ देखकर खुश हो रहे हैं.
PC: Janhvi Kapoor
बता दें कि इससे पहले फिल्म 'मैदान' के प्रीमियर में जाह्नवी बॉयफ्रेंड के नाम का पेंडेंट पहने नजर आई थीं. हालांकि, दोनों ने पब्लिकली अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है, मगर शिखर के लिए जाह्नवी का प्यार उनके एक्शन्स में जगजाहिर है.
PC: Janhvi Kapoor
बता दें कि जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं. फैंस को अब शिखर और जाह्नवी की शादी का इंतजार है.
PC: Janhvi Kapoor