सिल्वर साड़ी में Sapna Choudhary ने बिखेरा जलवा, लिखा- अपनी नजरों में अच्छी हूं, सबका ठेका नहीं लिया

सपना चौधरी को ट्रेडिशनल आउटफिट में डांस करते हुए तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन अब एक्ट्रेस ने साड़ी में अपना इतना खास लुक शेयर किया है कि फैंस उनपर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. साड़़ी में सपना के दिलकश अंदाज पर फैंस भी अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • इंटरनेट पर छाया हुआ है सपना चौधरी का नया वीडियो
  • सिल्वर साड़ी में अप्सरा लग रही हैं सपना

'क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो...' हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया सुपर सिजलिंग लुक देखकर तो बस यही गाना याद आ रहा है. सिल्वर शाइनी साड़ी में सपना चौधरी की अदाएं इतनी दिलकश हैं कि देखने वाला बस मदहोश ही हो जाए. क्यों सही कहा ना हमनें?

सिल्वर साड़ी में छाया सपना चौधरी का दिलकश लुक

किलर डांस मूव्स से लोगों की धड़कनों को तेज करने वाली सपना चौधरी ने अब अपनी खूबसूरती और हुस्न से भी फैंस के दिलों को जीतना शुरू कर दिया है. सपना चौधरी अपने नए वीडियों में सिल्वर साड़ी पहने इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनपर से नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा है. एक तो सपना का स्टनिंग लुक और ऊपर से उनका जबरदस्त कैप्शन. हाय...किसी के भी दिल को घायल कर सकता है.

Advertisement

जी हां, सपना ने अपना खूबसूरत लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं. सबकी नजरों का मैंने ठेका नहीं ले रखा.

ब्लैक मोनोकनी-स्मोकी आई मेकअप में Erica Fernandes का सिजलिंग फोटोशूट, फैंस बोले- दीपिका पादुकोण लग रही हो 

लग्जरी कार छोड़ Nawazuddin Siddiqui ने मुंबई की लोकल ट्रेन में किया सफर, फैंस कर रहे तारीफ 

किसी अप्सरा से कम नहीं है सपना का लुक...

वैसे सपना चौधरी की बात तो बिल्कुल सही है. अब बात कर लेते हैं सपना के शानदार लुक की. सपना वीडियो में सिल्वर कलर की साड़ी में अपनी अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं. सपना ने अपनी साड़ी को मैचिंग हल्टरनेक ब्लाउज के साथ टीम अप किया है. 

उन्होंने अपनी साड़ी के साथ सिल्वर लॉन्ग ईयररिंग्स भी कैरी किए हैं, जो उनके लुक में चार्म एड कर रहे हैं. सपना ने सिल्वर साड़ी के साथ ब्राउन लिपस्टिक लगाई है. बालों में उन्होंने स्लीक लुक देकर हाई बन बनाया है. सपना इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 

Advertisement

सपना के वीडियो पर महज 1 घंटे में हजारों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस सपना के वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपना प्यार लुटा रहे हैं. वैसे सपना लग ही इतनी प्यारी रही हैं कि कोई भी उनपर फिदा हो जाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement