बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके लिए उनका परिवार ही उनकी दुनिया है. बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) भी उन्हीं स्टार्स में से एक हैं. सलमान अपनी फैमिली के कितने करीब हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. जब बात सलमान के परिवार की आती है तो वो खुद की भी नहीं सुनते हैं. अपने भांजा-भांजी पर भी सलमान अपना प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते हैं. एक्टर ने अब अपने भांजे के 6th बर्थडे का शानदार तरीके से जश्न मनाया.
सलमान के भांजे का बर्थडे सेलिब्रेशन
दबंग खान ने अपने लाडले क्यूट-लिटिल भांजे आहिल का बर्थडे धमाकेदार तरीके से सेलिब्रेट किया है. बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. सलमान खान वीडियो में अपनी डार्लिंग सिस्टर अर्पिता और भांजे आहिल संग नजर आ रहे हैं.
लग्जरी कार छोड़ Nawazuddin Siddiqui ने मुंबई की लोकल ट्रेन में किया सफर, फैंस कर रहे तारीफ
इतना एडवेंचरस रहा आहिल का बर्थडे सेलिब्रेशन
आहिल का बर्थडे सेलिब्रेशन इस बार काफी यूनिक स्टाइल में सेलिब्रेट किया गया है. बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओपन एरिया में बच्चों के लिए एडवेंचरस सेट अप नजर आ रहा है. वीडियो में कुछ लोग स्टंट्स परफॉर्म करते हुए भी देखे जा सकते हैं. सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- #ahilsbirthday.
आहिल सलमान खान की बहन अर्पिता के बेटे हैं. अर्पिता ने साल 2014 में आयुष शर्मा संग शादी रचाई थी. इसके बाद साल 2016 में अर्पिता के बेटे आहिल का जन्म हुआ था. बेटे के बाद अर्पिता के घर में 2019 में एक नन्ही परी आईं, जिनका नाम आयत है. सलमान खान आहिल और आयत दोनों के काफी क्लोज हैं. एक्टर अक्सर ही उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं.