Film Wrap: जाह्नवी ने शेयर की बोल्ड फोटोज, अक्षय का क्यूट वीडियो वायरल

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने एक बार फिर से अपने बोल्ड आउटफिट से फैंस को चकित किया है. इसके अलावा अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने एक बार फिर से अपने बोल्ड आउटफिट से फैंस को चकित किया है. इसके अलावा अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है.

11 हजार की ब्लैक मोनोकनी पहनकर पूल में उतरीं Janhvi Kapoor, किलर एक्सप्रेशंस पर फिदा हुए फैंस

Advertisement

फोटो में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी ब्लैक मोनोकनी पहने स्विमिंग के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं. न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में जाह्नवी काफी फ्रेश और वाइब्रेंट लग रही हैं. पानी के अंदर जाह्नवी के किलर पोज, एक्सप्रेशंस और एटीट्यूड किसी की भी धड़कनें तेज करने के लिए काफी हैं. 

सामने आई Anushka Sharma की बेटी की तस्वीर, Virat ने पूछा- कौन है कैमरामैन? वायरल हुए फनी Memes

Anushka Sharma Virat Kohli Daughter Vamika First Pic: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला चल रहा था. अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका के साथ खड़ी थीं. अनुष्का अब तक हर मैच में वामिका की चेहरा छिपाती दिखीं. पर इस बार न चाहते हुए भी कैमरा वामिका तक जा पहुंचा.

अक्षय कुमार ने बकरियों को खिलाया चारा, छोटी चीजों में मिल रही बड़ी खुशियां

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जानवरों से काफी प्यार करते हैं, और सबसे ज्यादा भरोसा भी जानवरों पर ही करते हैं. इसीलिए आपको उनकी प्रोफाइल पर जानवरों के साथ कई फोटो, वीडियो मिल जाएंगी, फिलहाल अक्षय ने बकरियों के साथ एक वीडियो शेयर किया है. 

लंबे इंतजार के बाद Tejasswi Prakash के पेरेंट्स से मिले Karan Kundrra, देखिये कैसा था वो खास लम्हा

फैमिली वीक में करण कुंद्रा को उनके मम्मी-पापा से बात करने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने अपने पेरेंट्स से तेजस्वी को भी मिलाया. करण कुंद्रा के  पेरेंट्स को तेजस्वी काफी पसंद भी आईं. करण कुंद्रा के पेरेंट्स ने तो इनका रिश्ता अप्रूव कर दिया. पर अभी तेजस्वी प्रकाश के मम्मी-पापा की हां बाकी थी. 

Pushpa के Oo Antava गाने पर Urfi Javed का किलर डांस, फैन्स हुए इम्प्रेस 

वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा यह रील तो पोस्ट करनी ही थी. मैं एक अच्छी डांसर नहीं हूं, यह एक रैंडम वीडियो है. इस बार उर्फी किसी ग्लैमरस आउटफिट में नहीं ब्लकि ट्रेडिशनल लुक में नजर आई हैं. पर्पल कलर की साड़ी पहनकर उर्फी ने इस गाने पर अपना जलवा बिखेरा है. गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, फैबुलस जैसे कई प्यारे कमेंट उर्फी को इस वीडियो के लिए मिल रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement