Film Wrap: पुलिस कस्टडी में बिजनेसमैन राज कुंद्रा, सलमान की सलाह नहीं सुनते अरबाज

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी, इन दिनों रियलिटी शो सुपर डांसर 4 जज कर रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि पति राज के अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप के जरिए रिलीज करने के आरोप में अरेस्ट होने के बाद, शिल्पा शो की शूटिंग के लिए नहीं पहुंचीं.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी संग राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी संग राज कुंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी, इन दिनों रियलिटी शो सुपर डांसर 4 जज कर रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि पति राज के अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप के जरिए रिलीज करने के आरोप में अरेस्ट होने के बाद, शिल्पा शो की शूटिंग के लिए नहीं पहुंचीं.

Advertisement

Raj Kundra arrest: अश्लील फिल्में बनाने के केस में अरेस्ट राज कुंद्रा, कहां हैं पत्नी शिल्पा शेट्टी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी, इन दिनों रियलिटी शो सुपर डांसर 4 जज कर रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि पति राज के अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप के जरिए रिलीज करने के आरोप में अरेस्ट होने के बाद, शिल्पा शो की शूटिंग के लिए नहीं पहुंचीं.

सेलेब्स का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, ऐसे हुए फैट-टू-फिट, फैंस को चौंकाया

पिछले कुछ समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री फिटनेस को लेकर काफी सजग हुई है. कई एक्टर्स भी नए ट्रांसफोर्मेशन के साथ अपने फैंस को सरप्राइज करते रहे हैं. इन स्टार्स में कुछ फिटनेस फ्रीक होते हैं, तो वहीं कुछ अपने बढ़ते वजन को मिलती आलोचनाओं से परेशान होकर ट्रांसफोर्मेशन का रूख अपनाते हैं.

कौन है वो शख्स जिसने कैलाश खेर की शादी में बजाया बैंड? फेसबुक ने यादें कर दीं ताजा  

Advertisement

पिछले दिनों कैलाश खेर के ऑफिसियल अकाउंट से पोस्ट की गई एक वीडियो काफी चर्चा में है. रिएलिटी शो के इस क्लिप को शेयर करते हुए कैलाश अपनी टीम की हौसला अफजाई करते नजर आते हैं. वीडियो को मिले हजारों कमेंट के बीच कैलाश का ध्यान एक कमेंट ने खींचा है.

कैसे होगा सुपर डांस का शूट? राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने कैंसिल किए शेड्यूल

श‍िल्पा शेट्टी के हसबेंड राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी कंटेंट के मामले में गिरफ्तारी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री समेत फैंस को शॉक कर दिया है. इस घटना का सीधा सीधा असर श‍िल्पा शेट्टी के प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता दिखाई दे रहा है.

रिलेशनशिप पर सलमान की सलाह नहीं सुनते अरबाज खान? जवाब कर देगा हैरान

बॉलीवुड में तमाम अफेयर्स की चर्चाओं के बावजूद सलमान खान आज भी सिंगल हैं. सलमान टीन-एज से ही रिलेशनशिप में रहे हैं, लेकिन शादी की बात पर वे हमेशा चुप्पी साध जाते हैं. एक वक्त सलमान की शादी नैशनल क्वेश्चन तक बन चुकी थी. शायद सलमान का सिंगलहुड ही इसकी वजह है कि उनके भाई भी रिलेशनशिप एडवाइज में उन्हें सबसे खराब मानते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement