बॉलीवुड में तमाम अफेयर्स की चर्चाओं के बावजूद सलमान खान आज भी सिंगल हैं. सलमान टीन-एज से ही रिलेशनशिप में रहे हैं, लेकिन शादी की बात पर वे हमेशा चुप्पी साध जाते हैं. एक वक्त सलमान की शादी नैशनल क्वेश्चन तक बन चुकी थी. शायद सलमान का सिंगलहुड ही इसकी वजह है कि उनके भाई भी रिलेशनशिप एडवाइज में उन्हें सबसे खराब मानते हैं.
क्या है राज कुंद्रा की कमाई का जरिया? द कपिल शर्मा शो का पुराना वीडियो वायरल
अरबाज के इस जवाब ने फैंस को कर दिया कंफ्यूज
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान सलमान के भाई अरबाज खान से पूछा गया कि परिवार में रिलेशनशिप एडवाइज के मामले में कौन सबसे खराब है. बिना देरी करते हुए अरबाज ने बड़े ही अनोखे अंदाज में सवाल का जवाब देते हुए कहा, सलमान खान के रिलेशनशिप की सलाह देना जैसे उनका लोगों को बड़ा स्टार बनने की सलाह देना जैसा है.
बता दें, इन तीन भाईयों सलमान, अरबाज और सोहेल में सलमान सबसे बड़े हैं और घर में वे ही केवल कुंवारे हैं. अब अरबाज के इस घुमाते हुए जवाब ने फैंस को इस फेर में डाल दिया है कि आखिर अरबाज ने सलमान की तारीफ की है या उन्हें रिलेशनशिप का खराब एडवाइजर मानते हैं. इसका खुलासा, तो खुद अरबाज ही कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप ग्रुप पर चलता था राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफिक कंटेंट बिजनेस, हुआ बड़ा खुलासा
फिल्मों की लगी है लंबी कतार
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें, तो सलमान और अरबाज की जुगलबंदी दबंग 3 में दिखी थी. वहीं सलमान की राधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. जिसे फैंस व क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिव्यू मिला था. सलमान के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें, तो सलमान की टाइगर 3 बनकर तैयार है. इसके अलावा सलमान पूजा हेगड़े संग कभी ईद कभी दीवाली में नजर आने वाले हैं. हालांकि फिल्म का नाम बदलकर भाईजान रख दिया गया है. वहीं किक के अगले सीक्वल के लिए भी सलमान तैयार हो चुके हैं. इतना ही नहीं, सूत्रों की मानें, तो सलमान जल्द ही साउथ की सुपरहिट फिल्म मास्टर की हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं. दरअसल सलमान ने इस प्रोजेक्ट पर अपनी दिलचस्पी दिखाई है.