scorecardresearch
 

कौन है वो शख्स जिसने कैलाश खेर की शादी में बजाया बैंड? फेसबुक ने यादें कर दीं ताजा

पिछले दिनों कैलाश खेर के ऑफिसियल अकाउंट से पोस्ट की गई एक वीडियो काफी चर्चा में है. रिएलिटी शो के इस क्लिप को शेयर करते हुए कैलाश अपनी टीम की हौसला अफजाई करते नजर आते हैं. वीडियो को मिले हजारों कमेंट के बीच कैलाश का ध्यान एक कमेंट ने खींचा है. जाने किसने किया है वो कमेंट..

Advertisement
X
कैलाश खेर
कैलाश खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस फैन के कमेंट को रिप्लाई करने से खुद को रोक नहीं पाए कैलाश खेर
  • कैलाश की शादी में बजाया था बैंड
  • शादी में खुद गा रहे थे कैलाश

कैलाश खेर इन दिनों रिएलिटी शो जज कर रहे हैं. ऐसे में कैलाश ने इस शो का एक क्लिप अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है. इस क्लिप में कैलाश खेर की सिंगिंग की तारीफ करते फैंस ने हजारों कमेंट किए हैं. हालांकि इन कमेंट बॉक्स में एक शख्स के वीडियो कमेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

नाजिक अली दमामी नाम के फेसबुक यूजर कमेंट बॉक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैलाश खेर को लिखते हैं, गुरूजी हम तो आपके दीवाने हैं, जब लोनावला में आपकी शादी का बैंड बजाया था, तब से आपके मुरीद हो गए हैं. नाजिक ने इसके साथ ही अपना नंबर भी शेयर कर दिया है. वीडियो में कैलाश खेर एक बैंड ग्रुप के सामने खड़े हैं और माइक लिए गाना गा रहे हैं. वीडियो में कैलाश अपना ही गाना 'पिया घर आवेंगे' गाते हुए नजर आ रहे हैं. 

 

कैलाश खेर पोस्ट

 

बाथरोब में मसाबा गुप्ता ने शेयर की मजेदार फोटो, बोलीं 'Wannabe से चुड़ैल तक की जर्नी'

फौरन आया कैलाश का रिस्पॉन्स 
कैलाश खेर ने कमेंट देखते ही फौरन रिप्लाई किया और वे उस वीडियो को मेल पर शेयर करने की बात कहने लगे. इतना ही नहीं कैलाश ने उन्हें अपने टीम मेंबर का नंबर देकर मेसेज व कॉल करने को कहा है. 
 

Advertisement

 

एक्ट्रेस का दावा- राज कुंद्रा ने कही थी न्यूड होकर ऑडिशन देने की बात, Viral Video

50 लोगों की बारात में 70 म्यूजिशियन लेकर निकले थे कैलाश खेर 
इस वीडियो के पीछे की कहानी बताते हुए कैलाश कहते हैं, बारह साल पहले राजस्थान से हमारे लिए 70 म्यूजिशियन आए हुए थे और मजेदार बात यह थी कि हम बराती कुल मिलाकर 50 थे. तीन दिन तक बस म्यूजिकल माहौल रहा था. हम तो सारे रस्मों रिवाजों को भूल गए थे और बस म्यूजिक का ही माहौल चलता रहा था. मैंने भी इस दौरान खुद परफॉर्म किया था. वैसे ये वीडियो मेरी संगीत का है. ये इतने मासूम लोग है, कि उस वक्त तो बात करने पर हिचकते थे, लेकिन अब फेसबुक आने पर शायद ये आए हैं. जब मैंने कमेंट में वो क्लिप देखा, तो उस वक्त की यादें ताजा हो गई थीं. इसलिए मैंने उन्हें अपनी आईडी देकर वो क्लिप मंगवाई है. 

कौन हैं नाजिक अली दमामी 
नाजिक अली बताते हैं, हमारे बैंड ग्रुप का नाम जयपुर भारत ब्रास बैंड है. दिल्ली में कैलाश जी की शादी थी. जहां हम बतौर बैंड पहुंचे थे. ये वीडियो शादी के एक दिन पहले मेंहदी के फंक्शन की है. जहां उन्होंने हमारे साथ परफॉर्म किया था. उन्होंने हमारी खूब तारीफ की थी. सइयां गाने की जब कैलाश जी ने रिक्वेस्ट की, तो हमने उनके सामने परफॉर्म किया, वे काफी भावुक हो गए थे. उनका कहना था कि मैंने भी इतना अच्छा नहीं गाया, जितना बढ़ियां आप लोगों ने बैंड प्ले किया है. बस ये सुनकर हमारा पेट भर गया. दिल्ली से हम लोनावली भी उनके साथ गए थे. कैलाश जी के बेटे के जन्मदिन पर भी हम सालों पहले एक बार मुंबई गए थे.इसके बाद हमने कई जगह परफॉर्म किया है. लंदन, अमेरिका, कनाडा जैसे कई विदेशों में परफॉर्म किया है. जाकिर हुसैन जी की बेटी की रिसेप्शन में भी हमें परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement