रणबीर बने दूल्हा, अमिताभ बच्चन की बेटी ने लगाया था काला टीका, पंडित जी से जानिए इंसाइड स्टोरी

Ranbir-Alia Pheras: कपूर खानदान में अबतक जो भी शादी हुई है काफी ग्रैंड रही है, लेकिन रणबीर और आलिया ने काफी इन्टिमेट अफेयर रखा था. हालांकि, बाकी के रीति-रिवाजों को कर उन्होंने लेगेसी को बनाए रखा.

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • रणबीर-आलिया ने लिए फेरे
  • 14 अप्रैल को एक-दूजे के हुए
  • पंडित राजेश शर्मा ने कराई शादी

Ranbir-Alia Pheras: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) गुरुवार को शादी के बंधन में बंधे. देर शाम वह मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान रणबीर कपूर अपनी दुल्हनिया आलिया भट्ट को गोद में उठाकर अंदर लेकर गए. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 50 गेस्ट्स की मौजूदगी में कपल ने फेरे लिए. कपूर खानदान में अबतक जो भी शादी हुई है काफी ग्रैंड रही है, लेकिन रणबीर और आलिया ने काफी इन्टिमेट अफेयर रखा था. हालांकि, बाकी के रीति-रिवाजों को कर उन्होंने लेगेसी को बनाए रखा. शादी के फेरे और पूजा पंडित राजेश शर्मा ने की. कृष्णा राज बंगले में इनका काफी समय से आना-जाना रहा है. कपूर और भट्ट ने चार फेरे लिए.

Advertisement

पंडित ने दी रणबीर-आलिया क शादी की डिटेल्स
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में पंडित राजेश शर्मा ने रणबीर-आलिया की शादी की रस्मों के बारे में कई चीजें बताईं. शर्मा ने कहा, "ऋषि जी का आशीर्वाद लेते हुए, सारे फंक्शन्स किए हैं उन्होंने. यह एक पारंपरिक पंजाबी शादी थी जो कपूर परिवार पुराने समय से रीति-रिवाज मानता आ रहा है, वह सभी इसमें शामिल रहे. सभी ने यह सुनिश्चित किया कि जो चीजें होती आ रही हैं, वह सभी हों. रणबीर और आलिया ने सात वचन लिए. रणबीर की इच्छा थी कि पंडितजी पूरी विधि के साथ शादी की रस्में समझाएं."

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की हुई शादी, पर कपल ने 7 नहीं सिर्फ लिए 4 फेरे, भाई ने बताई वजह

शर्मा ने आगे कहा कि मेरी रणबीर से मुलाकात शमशेरा के मुहूर्त के दौरान हुई थी. उन्होंने मुझे कहा कि मेरे शादी आप ही कराओगे. रीति-रिवाजों के बारे में बताते हुए शर्मा ने कहा कि सहराबंदी दोपहर तीन बजे हुई. इस रस्म में चारों बहनों (रिद्धिमा कपूर साहणी, नताशा नंदा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर) ने रणबीर के तिलक किया.

Advertisement

श्वेता बच्चन नंदा ने भाभी का रोल अदा किया और काला टीका लगाया. लड़के वालों ने सातवीं फ्लोर पर छोटी सी बारात सेरेमनी की. इसमें करण जौहर, आकाश अंबानी और कपूर परिवार शामिल रहा. कपूर की आरती करीब 4:15 पर हुई. इस दौरान मिलनी सेरेमनी भी हुई. फिर वरमाला और बाकी की चीजें हुईं. शाम 5:20 के करीब रस्में पूरी हुईं. भट्ट के पेरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान ने कन्यादान किया. पूरा माहौल खुशनुमा रहा. 

शादी में रोमांटिक हुए Ranbir Kapoor, Alia Bhatt के सामने पहले घुटनों पर बैठे और फिर किया Kiss

आलिया भट्ट ने चूड़ा सेरेमनी नहीं की, क्योंकि वह शूटिंग में काफी व्यस्त थीं. ऐसे में उन्होंने कलीरा सेरेमनी रखी. आलिया के मामा आ नहीं पाए थे, ऐसे में हम लोगों ने कलीरा सेरेमनी रखी. पंजाबी शादी बिना कलीरा सेरेमनी के पूरी नहीं होती हैं. सुबह के समय यह सेरेमनी हुई थी. कोई भी कुंवारी लड़की नहीं थी. ऐसे में किसी के ऊपर कलीरा बजाकर तोड़ा नहीं गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement