इतनी टैलेंटेड हैं शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत, पियानो बजाते शेयर किया वीडियो

मीरा ने पियानो बजाते अपना वीड‍ियो शेयर किया है. उनकी धुन को सुन अंदाजा लगाया जा सकता है कि मीरा पियानो सीख रखी है. मीरा ने वीड‍ियो के साथ ही बताया- 'ट्र‍िन‍िटी ग्रेड 3 क्लास तक मैंने पियानो बजाया...जब मैं 3 साल की थी उस वक्त एक गाने को सुनने को बाद मैं उसे बजा सकती थी.

Advertisement
मीरा राजपूत मीरा राजपूत

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • पियानो बजा सकती हैं मीरा राजपूत
  • खूबसूरत धुन बजाते शेयर किया वीड‍ियो
  • दी इस टैलेंट की डिटेल्स

शाह‍िद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. आए दिन वे अपने शौक और अपने टैलेंट को इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा करती रहती हैं. लेक‍िन मीरा ने आज तक अपने एक सीक्रेट टैलेंट को दुनिया के सामने कभी नहीं रखा था, जिसका प्रदर्शन उन्होंने अब कर दिया है. 

ग्रेड 3 से पियानो बजा रहीं मीरा! 

मीरा ने पियानो बजाते हुए अपना वीड‍ियो शेयर किया है. उनकी धुन को सुन अंदाजा लगाया जा सकता है कि मीरा पियानो सीख रखी है. मीरा ने वीड‍ियो के साथ ही बताया- 'ट्र‍िन‍िटी ग्रेड 3 क्लास तक मैंने पियानो बजाया...जब मैं 3 साल की थी उस वक्त एक गाने को सुनने के बाद मैं उसे बजा सकती थी...अब मैं शायद वो क्लासेज दोबारा शुरू कर सकती हूं...ये सीखे हुए धुन में से एक पीस है'.

Advertisement

रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या दो बार कर चुकी हैं शादी, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ा नाम

 
मीरा ने बजाई 'बेख्याली' धुन
 
मीरा के इस वीड‍ियो में शाह‍िद कपूर भी नजर आए. मीरा ने उनके लिए लिखा- 'पति ने फोटोबॉम्ब कर दिया....वे तब तक रुके रहे जब तक मैंने 'बेख्याली' नहीं बजाया.' 

सलमान खान संग कैसा है संगीता बिजलानी का रिश्ता? एक्ट्रेस बोलीं- दोस्ती की है...

मीरा ने वीड‍ियो के अलावा कैप्शन में लिखा- 'मैं पियानो बजा सकती हूं, हां मेरा अभ्यास जरूर छूट गया है, पर मैं म्यूज‍िक सुन सकती हूं, स्केल्स बजा सकती हूं. मैं इसे दोबारा बजाने का इंतजार नहीं कर सकती. एक वक्त था जब मैं पियानो लेसन्स से नफरत करती थी क्योंकि फिर परीक्षा होती थी पर अब मुझे वो छोड़ने का अफसोस है. जब भी मैं पियानो देखती हूं मैं वहां बैठ जाती हूं और बजाने लगती हूं. पर ये वही कुछ धुन हैं जो मुझे आज भी याद है. अब मुझे लगता है मुझे ये दोबारा शुरू कर देना चाह‍िए.'

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement