scorecardresearch
 

सलमान खान संग कैसा है संगीता बिजलानी का रिश्ता? एक्ट्रेस बोलीं- दोस्ती की है...

एक नए इंटरव्यू में संगीता बिजलानी ने सलमान खान संग अपनी इक्वेशन पर बात की है. संगीता ने कहा, ''जिन्हें आप लंबे वक्त से जानते हैं उनके साथ दोस्ती रखना अच्छा होता है.'' संगीता ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का एक डायलॉग भी बोला. उन्होंने कहा, ''दोस्ती की है, निभानी तो पड़ेगी...''

Advertisement
X
संगीता बिजलानी और सलमान खान
संगीता बिजलानी और सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संगीता बिजलानी और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं
  • सलमान और संगीता बिजलानी डेट कर चुके हैं
  • एक्ट्रेस ने सलमान को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की शादी और अफेयर को लेकर हमेशा चर्चा होती है. इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस के साथ उनका नाम भी जुड़ चुका है. ऐसा ही एक नाम है संगीता बिजलानी का. संगीता बिजलानी और सलमान खान ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था, उनका रिश्ता तो नहीं चल सका. हालांकि अभी भी सलमान और संगीता दोस्त हैं. दोनों के बीच कैसी बॉन्डिंग है इस बारे में संगीता ने बताया है. 

सलमान संग अपने रिश्ते पर बोलीं संगीता बिजलानी

एक नए इंटरव्यू में संगीता बिजलानी ने सलमान खान संग अपनी इक्वेशन पर बात की है. संगीता ने कहा, ''जिन्हें आप लंबे वक्त से जानते हैं उनके साथ दोस्ती रखना अच्छा होता है.'' संगीता ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का एक डायलॉग भी बोला. उन्होंने कहा, ''दोस्ती की है, निभानी तो पड़ेगी...''

Bigg Boss 15: क्या सलमान के शो में शामिल होंगे मोहसिन खान? एक्टर ने बताया सच 

Bigg Boss OTT: कौन हैं 'रियलिटी शो क्वीन' दिव्या अग्रवाल? जीता बिग बॉस ओटीटी का खिताब 

सलमान को डेट कर चुकी हैं संगीता
सलमान खान और संगीता का रिश्ता काफी पुराना है. संगीता ने 90 के दशक में बॉलीवुड की कई फिल्में कीं. ये वही दौर था जब सलमान खान का सितारा चमकना शुरू हुआ था. दोनों ने काफी टाइम एक-दूसरे को डेट किया था. यहां तक कि दोनों के शादी करने की भी चर्चा थी. हालांकि, दोनों की शादी नहीं हो सकी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और संगीता का रिलेशिनशिप करीब 10 साल तक चला था. बाद में दोनों अलग हो गए. संगीता ने 1996 में पूर्व इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली थी. हालांकि, साल 2010 में अजहरुद्दीन और संगीता की शादी टूट गई थी. लेकिन संगीता और सलमान की दोस्ती आज भी कायम है.

 

Advertisement
Advertisement