scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस ओटीटी हुआ खत्म, घर आईं शमिता का कुछ इस अंदाज में शिल्पा ने किया स्वागत

शमिता शेट्टी
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी ने बिग बॉस ओटीटी में पार्टीसिपेट किया था और उन्होंने शानदार खेल दिखाया. वे शो में टॉप 3 में रहीं. वे शो में सेकेंड रनरअप रहीं. बीते शनिवार शो का फिनाले एपिसोड था और इस दौरान दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी का पहला खिताब जीता.

शिल्पा शेट्टी
  • 2/8

जहां एक तरफ निशांत भट्ट फर्स्ट रनरअप रहे तो वहीं दूसरी तरफ शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी की सेकेंड रनरअप रहीं. उन्होंने शानदार खेल दिखाया. इस दौरान उन्हें बहन शिल्पा शेट्टी का भी पूरा साथ मिला.

शमिता संग शिल्पा
  • 3/8

जब शमिता बिग बॉस के घर के अंदर थीं तो शिल्पा शेट्टी उन्हें लगातार बाहर से सपोर्ट कर रही थीं और उनके खेल से बहुत खुश थीं. अब जब शमिता बिग बॉस के घर से बाहर आ गई हैं तो ऐसे में उन्होंने शमिता का स्वागत किया है. 
 

Advertisement
शिल्पा और शमिता
  • 4/8

शिल्पा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे बहन शमिता के साथ नजर आ रही हैं. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही है और दोनों के ही चेहरे पर एक मुस्कान है. दोनों इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं.

शमिता संग शिल्पा
  • 5/8

फोटो शेयर करने के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा कि- और मेरी टुनकी वापस आ गई है. yaaay 🎉🎉🎉♥️♥️🧿🧿. अब तुम मेरी बाहों के शिकंजे में हो और मैं तुम्हें इतनी आसानी से नहीं छोड़ूंगी. 😈@shamitashetty_official . वेलकम होम.

शिल्पा शेट्टी
  • 6/8

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के लिए पिछला कुछ समय इतना अच्छा नहीं रहा है. उनके हसबैंड राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे हुए हैं और सलाखों के पीछे हैं. वहीं कुछ समय काम से ब्रेक लेने के बाद शिल्पा शेट्टी अब फिर से वर्किंग मोड पर हैं और वे मौजूदा समय में रियलिटी शो जज कर रही हैं. 

शमिता शेट्टी
  • 7/8

वहीं शमिता शेट्टी की बात करें तो उन्होंने शो में अपना रियल गेम खेला और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया. शो में उनका गुस्सा देखने को मिला. मगर इससे भी ज्यादा वे एक्टर राकेश बापत संग अपने रोमांस की वजह से चर्चा में रहीं. 
 

शमिता शेट्टी
  • 8/8


फोटो क्रेडिट- @theshilpashetty @shamitashetty_official

Advertisement
Advertisement