Jamui Election Result 2025: जमुई विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीतीं श्रेयसी

jamui result shreyasi singh: जमुई विधानसभा सीट से दूसरी बार श्रेयसी ने राजद के मोहम्मद शमसाद आलम को 54 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की हैं.

Advertisement
जमुई विधानसभा रिजल्ट 2025 : श्रेयसी सिंह भाजपा से चुनावी मैदान में है (Photo: श्रेयसी सिंह FB) जमुई विधानसभा रिजल्ट 2025 : श्रेयसी सिंह भाजपा से चुनावी मैदान में है (Photo: श्रेयसी सिंह FB)

aajtak.in

  • पटना ,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

जमुई विधानसभा सीट से दूसरी बार श्रेयसी ने राजद के मोहम्मद शमसाद आलम को 54 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की हैं. यह सीट पूरे बिहार में चर्चा का केंद्र बनी हुई थी. यहां दूसरे चरण में 11 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह और राजद प्रत्याशी मोहम्मद शमसाद आलम के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी. 

Advertisement

पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में जमुई सीट से श्रेयसी सिंह ने शानदार जीत दर्ज की थी, उन्हें 79,603 वोट मिले थे, जबकि राजद के विजय प्रकाश को 38,554 वोट हासिल हुए थे. इस बार राजद ने नया चेहरा उतारा था और मुकाबला रोचक माना जा रहा था. 

Live :

- श्रेयसी सिंह ने राजद के मोहम्मद शमशाद आलम को 54 हजार वोटों से हराकर जमुई विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत हासिल की है.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

- जमुई में श्रेयसी सिंह 23 राउंड के बाद 101497 प्राप्त कर चुकी है. उनकी बढ़त 44968 वोट की है.

- चौथे राउंड में श्रेयसी को मिले 17974 वोट, 8101 से चल रहीं आगे 

- श्रेयसी को तीसरे राउंड तक मिले 14103 वोट,  7290 से चल रहीं आगे 

- आगे चल रही हैं श्रेयसी सिंह 

- वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले पोस्टल से पड़े वोट गिने जा रहे हैं. 

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement