जब 9 KM भारत में घुस गई थी PAK आर्मी... फिर भारतीय सेना ने जो किया, वो पाकिस्तान हमेशा याद रखेगा!

Indian Pakistan War: क्या आप जानते हैं एक बार पाकिस्तानी की सेना भारत की सीमा में 9 KM तक घुस गए थे, फिर भारत ने ऐसे मुंहतोड़ जवाब दिया था.

Advertisement
कारगिल युद्ध में भारतीय आर्मी ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया था. कारगिल युद्ध में भारतीय आर्मी ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

पाकिस्तान हमेशा से नाकाम हरकतें करता रहा है. सीजफायर से लेकर आतंकी घटनाओं तक कई बार पाकिस्तान ने नापाक हरकतें की हैं और हर बार भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देता है. जब कभी युद्ध भी हुए तो पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. ऐसे ही एक बार पाकिस्तान के सैनिक पहाड़ियों से होते हुए भारत की सीमा में घुस गए थे और 9 किलोमीटर अंदर आ गए थे. लेकिन, भारत की सेना ने दुर्गम परिस्थितियों में भी इस पाकिस्तानी सेना को जवाब दिया और भारतीय जमीन से वापस खदेड़ दिया. 

Advertisement

ये बात है कारगिल की पहाड़ियों की, जब 1999 में पाकिस्तानी सेना ने भारत की भूमि में एंट्री ले ली थी. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये लड़ाई करीब 100 किलोमीटर के दायरे में लड़ी गई, जहां करीब 1700 पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा के 9 किलोमीटर तक घुस गए थे. उस वक्त परिस्थिति ये थी पाकिस्तानी सेना पहाड़ पर थी और भारतीय सेना नीचे की तरफ थी. कहा जाता है कि पहाड़ में ऊपर कोई सैनिक होता है तो एक सैनिक को कंट्रोल करने के लिए 27 जवानों की जरुरत होती है. ऐसे में भारत के लिए काफी मुश्किल थी. 

बमों की कर दी थी बारिश

बीबीसी की इस रिपोर्ट में एक बुक के हवाले से ये भी कहा गया है कि फिर भारत की वायु सेना ने 'ओवर-रिएक्ट' किया था. उसकी कार्रवाई मुजाहिदीनों के ठिकानों तक ही सीमित नहीं रही, उन्होंने सीमा पार कर पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर भी बम गिराने शुरू कर दिए थे.

Advertisement

पाकिस्तानियों को भागना पड़ा था

इसके साथ ही भारतीय सेना की बोफोर्स तोपों ने पाकिस्तानियों को निशाना बनाया. कहा जाता है कि ये हमले इतने भयानक और सटीक थे कि उन्होंने पाकिस्तानी चौकियों का बुरी तरह तबाह कर दिया. एक-एक इलाके पर सैंकड़ों तोपों की गोलेबारी हो रही थी. फिर एक वक्त ऐसा हो गया था कि जैसे ही ऊपर से भारतीय जेटों की आवाज सुनाई पड़ती, पाकिस्तानी सैनिक दहल जाते और इधर-उधर भागने लगते. भारत ने पाकिस्तान का ऐसा जवाब दिया कि उनकी सेना हमेशा इसे याद रखेगी. 

26 जुलाई को मिली थी विजय

बता दें कि उस वक्त जैसे ही भारत को पता चला कि सीमा के अंदर घुसपैठ हो गई है तो फिर पाकिस्तानी सेना घुसपैठिए को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन विजय शुरू किया गया. कारगिल की लड़ाई 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक लड़ी गई थी. 26 जुलाई को भारतीय सेना ने जीत हासिल की थी. तब से इस तारीख को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कारगिल युद्द के दौरान 3 महीने में भारत ने अपने 527 जवानों को खोया था. इस युद्द में 1363 जवान घायल हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement