Jeet Adani Diva Jaimin Shah Wedding Date: गौतम अडानी ने खुद बताया, कब है उनके छोटे बेटे की शादी, 2023 में हुई थी सगाई

गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह से हो रही है. दोनों ने 12 मार्च 2023 को सगाई की थी और अपनी रिश्ते को प्राइवेट ही रखा था.

Advertisement
Jeet Adani Marriage Date Announce Jeet Adani Marriage Date Announce

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को होने जा रही है. खुद गौतम अडानी ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जीत की शादी बेहद साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी. इस शादी में परिवार के लोग शामिल होंगे. 

दरअसल, मंगलवार को गौतम अडानी महाकुंभ पहुंचे, साथ में उनकी पत्नी भी थीं. यहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की, यहीं पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने बेटे जीत अडानी की शादी की तारीख को लेकर जानकारी दी. 

Advertisement

2023 में जीत अडानी की हुई थी सगाई

बता दें, गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह से हो रही है. दोनों ने 12 मार्च 2023 को सगाई की थी और अपनी रिश्ते को प्राइवेट ही रखा था. अब रिपोर्ट आ रही है कि जीत की वेडिंग में मशहूर हॉलीबुड सिंग टेलर स्विफ्ट के परफॉर्म करने की खबर है.

महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी 

महाकुंभ में गौतम अडानी सबसे पहले इस्कॉन वीआईपी शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने महाप्रसाद बनाने में हाथ बंटाया. बता दें, महाकुंभ में इस्कॉन और अडानी ग्रुप मिलकर रोजाना लाखों श्रद्धालुओं में महाप्रसाद बांट रहे हैं. इसी क्रम में अडानी ने आज खुद प्रयागराज के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा में हिस्सा लिया.

महाकुंभ पहुंचे अडानी ने कहा, 'मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं, यह एक अद्भुत अनुभव रहा. मैंने जो अनुभव किया, उसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मां गंगा का आशीर्वाद लेने से बढ़कर कुछ भी नहीं है.'

Advertisement

इसके अलावा गौतम अडानी ने महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की. उन्होंने कहा, 'मैं यहां इतनी बेहतरीन व्यवस्था के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं. मैं प्रशासन, पुलिस, सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. यह बिजनेस संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के लिए केस स्टडी की तरह है.'

क्या करते हैं जीत अडानी?

Gautam Adani के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम करण अडानी है और छोटे का नाम जीत अडानी है. छोटे बेटे जीत अडानी का जन्म 7 नवंबर 1997 को हुआ. जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है. जीत साल 2019 में भारत वापस आए. जीत अडानी और इनके बड़े भाई करण दोनों ने ही विदेश से अपनी अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. जीत भी अब अपने पिता और भाई के जैसे ही बिजनेस संभालने लगे हैं.  

Jeet Adani साल 2019 से ही Adani Group के साथ जुड़ हुए हैं और पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं. ग्रुप CFO कार्यालय के तौर जीत अडानी स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी को देखते हैं. इसके अलावा जीत अडानी एयरपोर्ट बिजनेस के साथ-साथ अडानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement