जोलानी का आदेश अब अरब लड़कों को रोक नहीं पा रहा है. अरब लड़कों ने आज रात बड़े हमलों की तैयारियां कर रखी हैं. जोलानी के लड़के स्वैदा को खाली नहीं करना चाहते. वे इन इलाकों में से मुकाबला करना चाहते हैं. जोलानी ने सीरिया के सुविधा में शांति बहाली और इलाके को खाली करने का आदेश दिया था.