scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर हमले के बाद क्या हैं हालात? वॉर जोन से गौरव सावंत की खास रिपोर्ट

Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर हमले के बाद क्या हैं हालात? वॉर जोन से गौरव सावंत की खास रिपोर्ट

रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले का ऐलान किया. पुतिन ने हमले की पुष्टि कर दी है और कहा कि क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों से यूक्रेन के शहरों को रूस निशाना बना रहा है. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच आजतक एंकर गौरव सावंत वॉर जोन में मौजूद हैं. गौरव सावंत ने बताया की खारीव से जबरदस्त धमाकों की आवाज आ रही है. बीती रात से ही खबर थी कि किसी भी वक्त हमला हो सकता है. पूरे यूक्रेन में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) जारी कर दिया गया है. देखें वॉर जोन से गौरव सावंत की ग्राउंड रिपोर्ट.

Russia has declared war on Ukraine. Explosions are being heard across Ukraine as Russia mounted a full-fledged attack in various parts of the nation. Watch this ground report from the war zone.

Advertisement
Advertisement