scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: कीव-खारकीव पर रूस ने बरसाईं मिसाइलें, दूर से दिखीं आग की लपटें!

Russia Ukraine War: कीव-खारकीव पर रूस ने बरसाईं मिसाइलें, दूर से दिखीं आग की लपटें!

यूक्रेन पर रूस का मिलिट्री एक्शन जारी है, इसमें यूक्रेन पर रूस की तरफ से हवाई हमले भी किए जा रहे हैं. यूक्रेन में मिलिट्री एक्शन पर रूसी सेना का बयान भी आया है. इसमें कहा गया है कि उन्होंने यूक्रेन के एयर बेस, मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है. इसके साथ ही कहा गया है कि आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि यूक्रेन में कई जगहों पर धमाके हुए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Russian President Vladimir Putin has announced a war on Ukraine. Russia is dropping missiles on Ukraine. Though, Russia has claimed that they are targeting military assets, not civilian areas.

Advertisement
Advertisement