scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच हो चुकी है जंग की शुरुआत, जानिए कैसे हैं हालात, देखें आज सुबह

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच हो चुकी है जंग की शुरुआत, जानिए कैसे हैं हालात, देखें आज सुबह

रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया गया है. उधर यूक्रेन ने 5 रूसी जंगी विमान मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन की राजधानी कीव के हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया है. कीव के साथ साथ खारकीव, लुहान्स्क और डोनेस्क में रह रहकर धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. कीव समेत सारे एयरपोर्ट बंद है. यूक्रेन ने मॉर्शल लॉ का ऐलान किया है. अमेरिका और नाटो देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हमला ठीक उस वक्त हुआ जब न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक चल रही थी लेकिन अब इस बैठक का कोई मतलब नहीं रह गया है. एयर स्पेस बंद होने की वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौट रही है. देखें आज सुबह.

The war between Russia and Ukraine has started. Russia has claimed that Ukraine's air defense has been destroyed. Ukraine has claimed to have shot down 5 Russian warplanes. All airports including Kyiv are closed. Ukraine has declared an emergency. The US and NATO countries have given their reaction to this attack.

Advertisement
Advertisement