scorecardresearch
 
Advertisement

China-Taiwan Clash: वो तस्वीर जिससे बौखला जाएगा चीन!

China-Taiwan Clash: वो तस्वीर जिससे बौखला जाएगा चीन!

आजतक ताइपे में दलाई लामा के प्रतिनिधि के कार्यालय गया. कीलुंग रोड में एक कार्यालय की 10वीं मंजिल पर. हाल ही में धर्मशाला से ताइपे में तैनात सुश्री मिंग्यूर यूडॉन के सुखद चेहरे प्रतिनिधि केलसांग ग्यात्सेन के कमरे में ले गईं. केलसांग ग्यात्सेन ने इंडिया टुडे को बताया कि ताइवान के लोगों के बीच दलाई लामा के लिए बहुत प्यार और आराधना है. विशेष रूप से, बौद्ध अनुयायी उनके कार्यालय को पत्र लिखकर आग्रह करते रहे हैं कि दलाई लामा ताइपे की यात्रा करें.

Advertisement
Advertisement