scorecardresearch
 

China Cricket: अब चीन को क्रिकेट सिखाएगा भारत! कोलकाता में ट्रेनिंग लेंगे चीनी कोच

भारत क्रिकेट में महाशक्ति है और अब इसका फायदा चीन को भी मिलेगा. बंगाल क्रिकेट एसोसिशन अब चीनी प्लेयर्स को क्रिकेट की ट्रेनिंग देने की तैयारी में है. इसके लिए चीन की ओर से ही प्रस्ताव दिया गया है. अगर एमओयू साइन हुआ तो चीनी कोच कोलकाता में ट्रेनिंग लेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty)

भारत और चीन के बीच सीमा और आर्थिक मोर्चे पर तनाव की स्थिति बनी रहती है. इस बीच अब क्रिकेट के मैदान पर दोनों देश साथ आने की तैयारी में हैं. जी, भारत अब चीन को क्रिकेट खेलना सिखाएगा और इसके लिए दोनों राज़ी भी हो गए हैं. चीन के काउंसिल जनरल द्वारा बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को एक प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें चीन में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मदद मांगी गई है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चीन के तीन अधिकारियों ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के बारे में जाना और अपने देश में उसे बढ़ावा देने के लिए मदद मांगी. 

अभिषेक डालमिया ने इस विजिट को लेकर कहा है कि चीनी प्रतिनिधिमंडल ने हमसे मुलाकात की है और चीन के Chongqing शहर में क्रिकेट सुविधाओं में मदद देने के लिए कहा है. हम क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं, ऐसे में हमने उन्हें भरोसा दिया है. यह अच्छी बात है कि चीन भी क्रिकेट को पसंद कर रहा है. 

CAB चेयरमैन ने कहा कि हमने इससे पहले भूटान क्रिकेट, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मदद की है. बांग्लादेश के साथ हम कई तरह के प्रोग्राम भी चलाते हैं, वह चाहते हैं कि नए खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह के मौके मिल सकें. हमने कहा है कि उनके कोच हमारे यहां आकर ट्रेनिंग ले सकते हैं.
कैसे चीन सीखेगा क्रिकेट?

चीन की ओर से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को जो प्रपोज़ल दिया गया है, उसमें चॉन्गक्विंग शहर में क्रिकेट सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए मदद मांगी गई है. इसके तहत एक एमओयू साइन किया जाएगा, जिसके बाद वहां से क्रिकेटर्स, कोच को ट्रेनिंग के लिए कोलकाता भेजा जाएगा.

इसके साथ ही कुछ फ्रेंडली मैच और टूर्नामेंट करवाकर प्रैक्टिस की जाएगी. अभी यह प्रोग्राम कब से शुरू होगा, यह साफ नहीं है. गौरतलब कि भारत क्रिकेट में एक महाशक्ति है, उसकी टीम सबसे बेहतरीन में से एक है और भारत में क्रिकेट को लेकर बढ़िया सुविधाएं भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement