scorecardresearch
 

ब्रिटेन की 'व्हाइट विडो' 400 हत्याओं के लिए जिम्मेदार

ब्रिटेन की कुख्यात महिला आतंकवादी सामंता ल्यूथवेट, जो आम तौर पर 'व्हाइट विडो' के नाम से कुख्यात है, पर 400 लोगों की हत्या करने के आरोप हैं.

Advertisement
X
White Widow
White Widow

ब्रिटेन की कुख्यात महिला आतंकवादी सामंता ल्यूथवेट, जो आम तौर पर 'व्हाइट विडो' के नाम से कुख्यात है, पर 400 लोगों की हत्या करने के आरोप हैं.

इसके साथी ही वह सोमालिया और केन्या में आतंकवादी कार्रवाई, आत्मघाती हमले और कार बम विस्फोटों में भी शामिल रही है. सोमवार को जारी मीडिया रपटों से यह जानकारी मिली.

वेबसाइट 'मिरर ऑनलाइन' ने आधिकारिक सुरक्षा रिपोर्टों के हवाले से कहा कि ल्यूथवेट (32) ने सोमालिया के आतंकवादी समूह अल शबाब में शामिल होने के बाद 400 लोगों की हत्या की. उस पर पिछले महीने केन्या यूनिवर्सिटी पर भी हमला करने का आरोप है, जिसमें 148 लोगों की मौत हो गई थी. ल्यूथवेट चार बच्चों की मां भी है.

सोमालिया के आतंकवाद विरोधी सुरक्षा दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ल्यूथवेट अब अल शबाब के नेता अहमद उमर का दाहिना हाथ बन गई है. ल्यूथवेट ने आत्मघाती हमलावरों के रूप में किशोरों और महिलाओं के लिए नियुक्ति अभियान भी शुरू कर रखा है.

Advertisement

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement