scorecardresearch
 

शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस के चलते पाकिस्तानी फिल्म मैं हूं शाहिद अफरीदी की रिलीज टली

शाहिद अफरीदी के नाम, काम और जिंदगी से प्रेरित दिख रही फिल्म ‘मैं हूं शाहिद अफरीदी’ इस ईद को पाकिस्तान में धूम धड़ाके के साथ रिलीज होने वाली थी. मगर शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस ने इस ईद सेलिब्रेशन पर ब्रेक लगा दिया. इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख से मुकाबले के डर ने मैं हूं शाहिद अफरीदी के निर्मातों को थाम दिया. अब फिल्म को ईद के बाद रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
X
मैं हूं शाहिद अफरीदी का पोस्टर
मैं हूं शाहिद अफरीदी का पोस्टर

शाहिद अफरीदी के नाम, काम और जिंदगी से प्रेरित दिख रही फिल्म ‘मैं हूं शाहिद अफरीदी’ इस ईद को पाकिस्तान में धूम धड़ाके के साथ रिलीज होने वाली थी. मगर शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस ने इस ईद सेलिब्रेशन पर ब्रेक लगा दिया. इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख से मुकाबले के डर ने मैं हूं शाहिद अफरीदी के निर्मातों को थाम दिया. अब फिल्म को ईद के बाद रिलीज किया जाएगा.

मैं हूं शाहिद अफरीदी (एमएचएसए) को इस साल पाकिस्तान में बनने वाली सबसे बड़ी और सबसे चर्चित फिल्म माना जा रहा है.एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक फिल्म की रिलीज टाल दी गई है, मगर इससे जुड़े लोग वजह साफ साफ नहीं बता रहे हैं. फिल्म के प्रॉड्यूसर हुमायूं सईद मुल्क से बाहर हैं. फिल्म लिखने वाले वसे चौधरी कह रहे हैं कि आखिरी वक्त में कुछ दिक्कत आ गई, इसलिए रिलीज टालनी पड़ी.

पहले तय किया था, ईद पर नहीं आएगी इंडियन फिल्म

ईद के त्योहार पर हर साल एक खान स्टार की बॉलीवुड फिल्म रिलीज होती है और पाकिस्तानी उसे देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं. इसको देखते हुए कुछ बरस पहले पाकिस्तान के फिल्म निर्माताओं ने फिल्म वितरकों से ये समझौता किया था कि ईद के दौरान हिंदुस्तान की फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी. मगर शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस के आते ही ये समझौता पीछे छूट गया. चौधरी ने कहा कि बड़ी निराशा हुई ये देखकर कि लॉलीवुड के किसी शख्स ने इस बात का विरोध नहीं किया कि भारतीय फिल्म ईद पर क्यों रिलीज हो रही है.

Advertisement

पाकिस्तान के अखबारों में बड़े बड़े ऐड आ रहे हैं कि इस ईद उल फितर देखिए शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस. ऐड देखते ही मैं हूं शाहिद अफरीदी के निर्माताओं की पेशानी पर बल पड़ गए और मजबूरन उन्हें फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी.जबकि अभी तक एमएचएसए के ऐड भी इसी टैग लाइन के साथ आ रहे थे कि यह फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है.

मैं हूं शाहिद अफरीदी के राइटर चौधरी भी इस बात को कुबूल करते हैं. उन्होंने कहा कि ये सच है कि शाहरुख की बड़े बजट की फिल्म से कोई टक्कर नहीं ले सकता. उस पर ये रोहित शेट्टी की फिल्म है, जिन्होंने कभी फ्लॉप नहीं दी.

शाहरुख के बाद है होगी अक्षय कुमार की चुनौती

ऐसा नहीं है कि चेन्नई एक्सप्रेस के गुजर जाने के बाद मैं हूं शाहिद अफरीदी का रास्ता आसान हो जाएगा. पाकिस्तान का ही एक और डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा की चर्चित फिल्म वंस अपऑन ए टाइम इन मुंबई दोबारा को रिलीज कर रहा है. इस फिल्म को लेकर भी पाकिस्तान में जमकर सुगबुगाहट है. ऐसे में मुकाबला तगड़ा ही रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement